बेतिया : सत्तर वर्ष की विधवा को डायन बताकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है. मामला बैरिया थानाक्षेत्र के बलुआ रमपुरवा गांव की है. एस मामले में पीड़ित वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हैं. महिला का इलाज स्थानीय जीएमसीएच में जारी है. पुलिस को दिये अपने बयान में महिला ने बताया है कि वह अपने घर के छत पर बैठी थी.
तभी हीरा चौधरी, सुनील चौधरी, लक्ष्मण यादव, रामजी यादव, रामचंद्र यादव, मन्टु लाल यादव, सिकंदर यादव व बबलू यादव आये व डायन बताकर पीटने लगे. मारपीट में महिला का बायां हाथ व पीठ जख्मी हो गया. इस बीच वृद्धा को बचाने आयी उसके बहू को भी सबने मिलकर पीटा व उसके साथ बदसलूकी की और उसका मंगलसूत्र गले से निकाल कर फरार हो गये.
महिला को जख्मी हालत में बैरिया पीएचसी भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मामले को गंभीर बताकर स्थानीय जीएमसीएच रेफर कर दिया जहां महिला का इलाज जारी है. महिला की स्थिती अभी भी गंभीर बनी हुई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.