चनपटिया : अपने रिशतेदार के यहां तीन माह पहले रहने आयी यूपी के कुशीनगर जनपद के विजयपुर थाना क्षेत्र की किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुिलस आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह अपने रिश्तेदार के यहां तीन माह पहले आयी थी.
उसने बताया कि उसको पड़ोस की एक महिला उसे अपने घर लेकर चली गयी और मसाला पीसने को बोली. जब वह मसाला पीसने लगी तब वह बाहर चली गयी. इस बीच उसका देवर पप्पू आ गया. गंदा मजाक करने लगा. जब उसने मना किया तो जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसने अपने रिश्तेदार को इस घटना की जानकारी दी. उसके रिश्तेदार समेत अन्य सभी लोग पप्पू के घर जाकर पूछताछ किये. तब आरोपित के पिता ने कहा कि तुम दोनों की शादी कर देंगे.
फिर 16 अक्टूबर की रात्रि में करीब आठ बजे जब वह शौच करने जा रही थी तो आरोपित पप्पू ने फिर पीछाकर उसके साथ दुष्कर्म दिया. इस मामले में पीड़िता के आवेदन के आलोक में पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज ली है. मामले की जांच शुरू हो गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.