बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया एवं प्रेक्षागृह तक फोरलेन सड़क निर्माण के निमित सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. नप की ओर से फोरलेन के अंतर्गत आने वाले दुकानों को जारी किये गये नोटिस में 26 सितंबर तक दुकान हटा लेने का समय निर्धारित किया गया है. 27 सितंबर से नहीं हटे दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया जायेगा. इसके मद्देनजर नप के ईओ ने एसडीएम को पत्र लिखकर दुकानों को हटाने के लिए अभियान में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात करने का आग्रह किया है.
पत्र में ईओ ने बताया है कि उच्च न्यायालय के आदेश व डीएम के निर्देश के आलोक में नप बोर्ड ने बैठक में इसकी स्वीकृति दे दी. इसके बाद में शहर के पावर हाउस के पास 34 आवंटित दुकान एवं आलोक भारती चौक रोड में पालिका बाजार की 24 आवंटित दुकानों को खाली करने के लिए नप ने नोटिस जारी किया है.
पिछले बुधवार को इन सभी 58 दुकानों से दुकान खाली करने के नोटिस का तामिला भी करा लिया गया. नोटिस में लीजधारक दुकानदार को सूचित किया गया था कि बरवत सेना से गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया एवं प्रेक्षागृह तक फोरलेन सड़क भाया आईटीआई, जिला अतिथि गृह, पावर हाउस चौक व नगर भवन होते हुए निर्माण तथा सड़क चौड़ीकरण होना है.
नगर परिषद ने आवंटित दुकानों को एक सप्ताह के अंदर खाली करने के साथ ही दुकान की बकाया राशि को भी जमा कराने के लिए नोटिस का तामिला भी करा चुका है. पत्र में लिखा गया है कि इसके लिए निर्धारित समय सीमा 26 सितंबर तक है. इस तिथि के बाद दुकान खाली नहीं करने वालों को उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना मानकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा नोटिस में यह बतायी जा चुकी है कि यदि दुकान तोड़ने के क्रम में किसी प्रकार की क्षति होती है तो इसकी सारी जवाबदेही दुकानदारों की होगी.