11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामे के बाद पांच थानों की पुलिस की गयी तैनात, खोला गया नया ओपी

अधिकारियों ने समझा-बुझा कर शांत कराया मामला चनपटिया : पूर्व मध्य रेलवे के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर में बेतिया में लगने वाले रैक प्वाइंट का स्थानांतरण कुमारबाग में कर दिया गया है. अब बेतिया के बजाय रेलवे का रैक कुमारबाग में लगेगा. शुक्रवार को कुमारबाग में रैक प्वाइंट ने काम करना भी आरंभ कर दिया. पहली रैक पत्थर […]

अधिकारियों ने समझा-बुझा कर शांत कराया मामला

चनपटिया : पूर्व मध्य रेलवे के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर में बेतिया में लगने वाले रैक प्वाइंट का स्थानांतरण कुमारबाग में कर दिया गया है. अब बेतिया के बजाय रेलवे का रैक कुमारबाग में लगेगा. शुक्रवार को कुमारबाग में रैक प्वाइंट ने काम करना भी आरंभ कर दिया. पहली रैक पत्थर लदे मालगाड़ी की लगी. इधर रैक प्वाइंट पर मजदूरों के ठेकेदारी को लेकर दो गुट आमने सामने हो गये.
हांलाकि गुटबाजी एवं तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर से भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पांच थानों के थानेदारों समेत पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी थी. रैक लगने के साथ ही एक बार फिर संवेदक प्रमोद सिंह एवं संजय मिश्र के बीच आपसी तनातनी हो गयी, लेकिन ऐन मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत एवं अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान भी कुमारबाग में पहुंचे और दोनों पक्षों की बातों को सुना.
इस दौरान अधिकारियों से रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक से भी बातचीत की और तकनीकी पहलुओं को समझा. बाद में बताया गया कि रेलवे की ओर से जारी बिल्टी में जिसका नाम रहेगा. वहीं अपने मजदूरों के सहयोग से रैक प्वाइंट से माल की अनलोडिंग करेगा. इस बीच प्रमोद सिंह ने कुमारबाग में पहुंचे रैक के बिल्टी अपने नाम का दिखाया. अधिकारियों ने प्रमोद सिंह को पत्थर लदे मालगाड़ी को अनलोडिंग कराने की जिम्मेवारी सौंप दी.
मौके पर चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा भी मौजूद रहे.
रैक प्वाइंट बनने के साथ ही कुमारबाग में नया ओपी का सृजन करते हुए यहां ओपी बनाया गया है. ओपी के प्रभारी के रूप में पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने नवलपुर थाना में पदस्थापित राजीव कुमार रजक को प्रतिनियुक्त किया है. श्री रजक ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन शांति कायम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ ही रैक प्वाईंट समेत क्षेत्र में अशांति फैलाने का जो भी प्रयास करेगा उसके साथ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel