बैरिया : थाना क्षेत्र की फुलियाखाड़ पंचायत अंतर्गत संमधवा गांव के रामाशीष मुखिया के पुत्र मुन्ना मुखिया की मौत मंगलवार की सुबह हाईटेंशन बिजली तार के करंट की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने धान के खेत देखने जा रहा था. तभी खेत में लगे हरे पेड़ में बिजली के हाईटेंशन तार के सटे होने के कारण उसमें करंट आ गया था.
युवक ने जैसे ही पेड़ का सहारा लिया, वह करंट की चपेट में आ गया तथा उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ग्रामीण किसानों ने गांव में युवक के मरने की सूचना उसके परिजनों को दी. उसके बाद परिजनों के द्वारा बैरिया थाना को सूचना दी गयी. बैरिया पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील सिंह ने बताया कि बिजली की करंट लगने से युवक की मौत हो गई.