मझौलिया : दहेज़ के खातिर विवाहिता की हत्या कर पुलिस के पहुचने के पूर्व शव को जलाने का मामला सामने आया है. विवाहिता की मां सुमित्रा देवी ने आवेदन देकर इसकी जानकारी पुलिस को दी है. जौकटिया गांव की निवासी सुमित्रा देवी ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि उनकी चौबीस वर्षीय पुत्री मधु देवी का विवाह थाना क्षेत्र के बहुअरवा कचहरी टोला के राजू राम से चार वर्ष पूर्व हुआ था.
आवेदन में शादी के बाद से विवाहिता के घरवालों से दहेज के रूप में बाइक की मांग किए जाने की बात कही गई है. दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई. वही पुलिस व लड़की के घरवालों के पहुंचने से पहले शव को जला कर ससुराल वाले पर फरार होने का आरोप भी लगाया गया है. मामले में पति राजू राम समेत कुल छह लोगो को नामजद किया गया है.
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि विवाहिता की मां ने आवेदन में बताया है कि गुरुवार को विवाहिता के पिता मोहन राम जब बहुअरवा पहुंचे तो उसकी पुत्री का शव जला दिया गया था और परिजन फरार हो गये थे.अवर निरीक्षक सुंनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.