बेतिया : शहर के अस्पताल रोड में फर्जी चिकित्सकों की भरमार है. नित्य नये क्लीनिक व नर्सिंग होम खुल रहे हैं. बिना डिग्री चिकित्सक खुल्लम खुल्ला इलाज के नाम पर मरीजों से ठगी कर रहे हैं. खासकर अस्पताल रोड स्थित आदर्श जांच घर वाली गली, कोतवाली चौक, नाजनी चौक और मित्रा चौक पर. यहां इनकी […]
बेतिया : शहर के अस्पताल रोड में फर्जी चिकित्सकों की भरमार है. नित्य नये क्लीनिक व नर्सिंग होम खुल रहे हैं. बिना डिग्री चिकित्सक खुल्लम खुल्ला इलाज के नाम पर मरीजों से ठगी कर रहे हैं. खासकर अस्पताल रोड स्थित आदर्श जांच घर वाली गली, कोतवाली चौक, नाजनी चौक और मित्रा चौक पर. यहां इनकी क्लीनिक व नर्सिंग होम हर रोज सहज रूप से संचालित हो रही है.
बिना रोक टोक गरीब, व भोले भाले मरीजों को फंसा कर इलाज के नाम पर लूटा जा रहा है. हालांकि इनके इलाज से मरीज ठीक होने के बजाय हर दिन काल के गाल में समा रहे हैं, लेकिन ये चिकित्सक बड़े से बड़े ऑपरेशन करने से भी नहीं चूक रहे हैं. नतीजतन कई बार मरीजों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है.
मामला तब तूल पकड़ता है, जब मरीज की मौत हो जाती है हो हंगामा होता है. परिजनों द्वारा संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाती है. आनन फानन में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई का भरोसा भी देते हैं, लेकिन चंद घंटे के बाद सबकुछ रफा दफा कर दिया जाता है.
नतीजतन इनके हौसले आज भी बुलंद है और इन चिकित्सकों की ओर से अपने धंधे को खूब गति दी जा रही है. विगत चार दिन पूर्व अस्पताल रोड स्थित जांच घर वाली गली में भी एक ऐसे ही मामला प्रकाश में आया था. हालांकि उसे चंद सिक्कों की बदौलत उसे भी रफा दफा कर दिया गया.