पत्नी के नाम से बेतिया में जमीन खरीदने को लेकर शाम को बड़े भाई से हुआ था विवाद
Advertisement
शेख मंझरिया के सरपंच की संदिग्ध स्थिति में मौत
पत्नी के नाम से बेतिया में जमीन खरीदने को लेकर शाम को बड़े भाई से हुआ था विवाद आनन-फानन में कर दिया गया अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल मझौलिया की शेख मंझरिया पंचायत के सरपंच थे केदार साह मझौलिया : थाना क्षेत्र की शेख मंझरिया पंचायत के सरपंच केदार साह(35) की संदिग्ध […]
आनन-फानन में कर दिया गया अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मझौलिया की शेख मंझरिया पंचायत के सरपंच थे केदार साह
मझौलिया : थाना क्षेत्र की शेख मंझरिया पंचायत के सरपंच केदार साह(35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. चर्चा है कि पारिवारिक कलह में सरपंच ने फंदा डाल खुदकुशी कर ली. जबकि सरपंच की पत्नी ने गैस की बीमारी की वजह से मौत होने की बात कही है. हालांकि आनन-फानन में सरपंच का अंतिम संस्कार करने से मामला संदेहास्पद हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि मामला संदिग्ध है. जांच की जा रही है. फिलहाल सरपंच के मौत की खबर सुन ग्रामीण सकते में हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक, बुधवार की शाम में सरपंच केदार साह का उनके बड़े भाई से कहासुनी हुई थी. बड़े भाई इस बात से नाराज थे कि संयुक्त परिवार होने के बावजूद भी सरपंच ने अपनी पत्नी के नाम से बेतिया के बानुछापर में जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करा ली थी. बुधवार को सरपंच ने इस जमीन पर मकान बनाने का कार्य शुरू कराया था. इस दौरान उन्होंने अपने बड़े भाई कैलाश को भी बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. देर शाम सरपंच जब घर पहुंचे तो इसी बात को लेकर बड़े भाई से कहासुनी शुरू हो गई.
आरोप है कि मामला कहासुनी से बढ़कर गाली-गलौज व मारपीट तक जा पहुंचा. इधर, सरपंच की पत्नी ने बताया कि उनके पति बुधवार की रात में बेतिया से आने के बाद बोले कि उनके सीने में काफी दर्द है. उन्होंने गैस की दवा लेने की सलाह दी. इतने ही देर में उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि दस वर्ष पूर्व सरपंच की शादी हुई थी. उनकी एक साल की एक बेटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement