मेहसी : थाना क्षेत्र के भीमलपुर पंचायत के ताजपुर बड़ा गांव में पांच कट्ठा जमीन के लिए सोमवार की सुबह पुत्र प्रमोद कुमार ने पिता रघुवंश भगत (60) की दबिला से गर्दन काट मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने परिजन सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में रघुवंश की छोटी बहू पूजा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें भैंसुर प्रमोद भगत को आराेपित किया है. उसने बताया कि पांच कट्ठा जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए प्रमोद और उसकी पत्नी उसके ससुर (रघुवंश) पर लगातार दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर अक्सर विवाद होता था.

