बेतिया : कालीबाग ओपी क्षेत्र के क्रिश्चियन क्वार्टर जोहा गली में एक घर का खिड़की तोड़ दाखिल हुए चोरों ने नगदी व आभूषण की चोरी कर ली है. घटना सोमवार की रात्रि की है. मामले में अनिल यादव ने कालीबाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. श्री यादव ने बताया कि वें जोहा गली निवासी अजय गुप्ता के मकान में किरायेदार हैं.
कुछ दिन पूर्व हुए अपने गांव पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना अंतर्गत जोगवालिया गए थे. जबकि उनकी पत्नी, बेटी से मिलने कोटा गई थी. उनकी पुत्री कोटा में रहकर पढ़ाई करती है. मंगलवार को दोनों अपने किराए के आवास पर आए तो देखा कि छत के रास्ते चोर घर में घुसकर खिड़की तोड़ दिया है. खिड़की के सहारे कमरे में प्रवेश कर गोदरेज की अलमीरा तोड़ उसने रखे आभूषण नकदी व कीमती सामान को गायब कर दिया है.