19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिला ”गुड सेमेरिटन” का सम्मान

बेतिया :सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को नि:स्वार्थ भाव से चिकित्सालय पहुंचाने एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराये जाने पर दो व्यक्तियों को ‘गुड सेमेरिटन’ के रूप में सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्त्ता नंदकिशोर साह एवं जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उक्त दोनों व्यक्तियों को […]

बेतिया :सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को नि:स्वार्थ भाव से चिकित्सालय पहुंचाने एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराये जाने पर दो व्यक्तियों को ‘गुड सेमेरिटन’ के रूप में सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्त्ता नंदकिशोर साह एवं जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उक्त दोनों व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया.

‘गुड सेमेरिटन’ का पुरस्कार पाने वालों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा पकड़ी सेखौना निवासी अजीत शर्मा व जगदीश पासवान शामिल रहे. एडीएम श्री साह ने इस दौरान कहा कि ‘गुड सेमेरिटन’ व्यक्ति वह होता है, जो दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को आपातकालीन मेडिकल या नॉन मेडिकल मदद सद्भावनापूर्वक, स्वैच्छिक और बिना किसी पुरस्कार की अपेक्षा के देता है.
उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों की सराहना करते हुए उनका हौसला आफजाई किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए. डीटीओ ने बताया कि वर्ष 2019 में ग्राम-पिपरा मुफस्सिल थाना बेतिया के समीप सड़क दुर्घटना घटित हुयी थी. जिसमें अजीत व जगदीश ने मानवता की परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. इसी के परिप्रेक्ष्य में जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा उन्हें ‘गुड सेमेरिटन’ सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें