पूर्व से चल रही है छह करोड़ की योजना, अब अगस्त से शुरू होंगे 5.74 करोड़ की योजनाओं पर कार्य
Advertisement
66 योजनाओं से सड़क-नालों और पुलियों के बहुरेंगे दिन
पूर्व से चल रही है छह करोड़ की योजना, अब अगस्त से शुरू होंगे 5.74 करोड़ की योजनाओं पर कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन से शहर के विकास की बढ़ेगी रफ्तार : सभापति बेतिया : शहरी क्षेत्र में 66 योजनाओं के माध्यम से सड़कों, नालों व पुलियों के दिन बहुरने वाले हैं. इन तमाम योजनाओं का […]
योजनाओं के क्रियान्वयन से शहर के विकास की बढ़ेगी रफ्तार : सभापति
बेतिया : शहरी क्षेत्र में 66 योजनाओं के माध्यम से सड़कों, नालों व पुलियों के दिन बहुरने वाले हैं. इन तमाम योजनाओं का चयन विभिन्न वार्डों में पूर्व से ही किया जा चुका है. इधर नगर परिषद बोर्ड ने शहरी क्षेत्र में विकास की गति तेज करने का निर्णय लिया है. नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों से चयनित अन्यान्य मद की राशि से 5.74 करोड़ से अधिक की योजनाओं की निविदा इसी सप्ताह निकली गई है.
जिसके माध्यम से कुल 66 विकास योजनाएं कार्यान्वित होंगी. इनमें सरकार की सात निश्चय योजना मद में प्राप्त 3.27 करोड़ के आवंटन से शहर के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला व पुलियों का निर्माण शामिल हैं. सभापति ने बताया कि इनके अलावा स्टाम्प ड्यूटी मद में सरकार की ओर से प्राप्त 2.53 करोड़ से भी अधिक के आवंटन से कुल 29 योजनाओं का कार्यान्वयन होना है.
सभापति ने यह भी बताया कि पूर्व से नगर परिषद क्षेत्र में करीब 6 करोड़ की योजनाओं का कार्य आरंभ है. इसके अतिरिक्त आगामी अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में ही इन 5,74, 85, 542 रुपये की योजनाओं का कार्यादेश जारी करा देने की तैयारी नगर परिषद ने आरंभ कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे शहर के विकास की रफ्तार बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement