बेतिया : शहर समेत आसपास की पंचायतों में बिजली सोमवार रात से ही गायब रही और दूसरे दिन मंगलवार को दिन में कुछ इलाके में दिखी. खासकर बानूछापर पंचायत की बिजली मंगलवार दोपहर में थोड़े देर के लिए दिखी. फिर घंटों गायब रही. रातभर लोग बिजली नहीं होने का दंश झेलते रहे.
उपभोक्ताओं का आरोप है कि बारिश व आंधी बाद में आती है और क्षेत्र की बिजली पहले कट जाती है. यहीं हाल सोमवार की रात बारिश आने के बाद नगर के विभिन्न हिस्सों का रहा. मुख्य रूप से बानूछापर पंचायत के लोग सोमवार की रात से मंगलवार की शाम तक बिजली नहीं होने से परेशान रहे. जबकि विभाग ने बिजली रहते हुए खतरे की आशंका से हीं फीडर नंबर एक को शट डाउन कर रखा था. रात की मूसलाधार बारिश से बिजली व्यवस्था और भी चरमरा गई. कई इलाकों में बिजली नहीं रही. लगातार हुई बारिश ने लोगों से बिजली आने की उम्मीद भी खो दी.
जबकि किसी तरह की गड़बड़ी आने पर विभाग के लिए बिजली व्यवस्था को ठीक करना परेशानी का सबब बन जाता है. दिन में भी बिजली नहीं रहने से घरों में न मोटर चला न ही दूसरे उपकरण. इससे क्षेत्र वासियों को पेयजल की भी भारी दिक्कत हुई. क्षेत्र के विजय कुमार पाण्डेय, उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि बारिश के दिनों में बार-बार यह परेशानी हो रही है. विभाग से जानकारी लेने पर बताया जाता है कि बिजली आपूर्ति है, लेकिन फॉल्ट के कारण बिजली बाधित है.
फॉल्ट का बहाना लगाकर बिजली काटकर परेशान करना विभाग की नियत बन गई है. मामले पर पूछने पर बिजली विभाग के टाउन टू के जेई कुमार गौतम ने बताया कि बानूछापर फीडर शटडाउन पर है. इसी वजह से क्षेत्र में बिजली बाधित है. देर रात आई बारिश और हल्की आंधी के कारण कई जगहों पर तार पेड़ से सट जाने को शटडाउन का कारण बताकर बिजली रोकने की बात कही. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर शटडाउन किया गया है. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.