मझौलिया : थाना क्षेत्र की विशंभरपुर पंचायत स्थित आरडीपी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का ताला तोड़कर चोरी की गई है. अज्ञात चोरों ने स्कूल से दस पंखा, इनवर्टर, बैटरी, लाउडस्पीकर एवं विद्यालय के कागजात चोरी किये हैं. विद्यालय के व्यवस्थापक मनोज कुमार के द्वारा स्थानीय पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन दिया है.
मुकेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को आवेदन पत्र वेदित कर जांच कर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं इधर, थाना क्षेत्र की बखरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 निवासी डोमा यादव के घर से अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. इस बाबत डोमा यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनके पुत्र शंभू यादव के नाम से बाइक का कागजात है. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.