Advertisement
पश्चिमी चंपारण : प्रेमी युगल को पेड़ से बांध कर पीटा, गांव में घुमाया
बगहा/हरनाटांड़ (पश्चिमी चंपारण) : वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के थारू आदिवासी बाहुल्य संतपुर सोहरिया में नवविवाहित प्रेमिका से ससुराल में मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई की गयी. प्रेमी व प्रेमिका को रस्सी से बांध कर पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान इस घटना का वीडियो भी बनाया गया. इसकी भनक वाल्मीकिनगर थाने की पुलिस को भी […]
बगहा/हरनाटांड़ (पश्चिमी चंपारण) : वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के थारू आदिवासी बाहुल्य संतपुर सोहरिया में नवविवाहित प्रेमिका से ससुराल में मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई की गयी. प्रेमी व प्रेमिका को रस्सी से बांध कर पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान इस घटना का वीडियो भी बनाया गया.
इसकी भनक वाल्मीकिनगर थाने की पुलिस को भी नहीं लगी. प्रेमी युगल के पकड़े जाने के बाद थरूहट की पंचायत ने रात से सुबह तक पंचायती कर दोनों को बांध कर पीटने का तुगलकी फरमान सुनाया.
जानकारी के अनुसार, नौरंगिया थाने के नौरंगिया निवासी अभिषेक कुमार व एक युवती में काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान दो माह पूर्व युवती की शादी संतपुर सोहरिया के एक युवक से हो गयी. शादी के बाद युवती अपनी ससुराल गयी. इस दौरान उसके पूर्व प्रेमी से मोबाइल से बातचीत होती रही. शादी के कुछ दिनों बाद उसका पति कमाने के लिए गुजरात चला गया. प्रेमी अभिषेक प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement