बेतिया : ट्विंकल शर्मा के लिए जस्टिस की मांग करते हुए शहर के युवाओं ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकला. जस्टिस फॉर ट्विंकल के नाम से इस मार्च में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों के अलावा इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया.
स्थानीय नजरबाग पार्क से कैंडल मार्च निकलकर लाल बाजार होते हुए शहीद पार्क पहुंचा. जहां सभा में तब्दील हुआ. सभा को संबोधित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच के मोहित झुनझुनवाला ने कहा कि समाज में औरतों और बच्चियों के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने की जरूरत है. बिना इस सुधार के ट्विंकल को न्याय नहीं मिलेगा.
मार्च में इनरव्हील की तरफ से रेणु शर्मा, पूनम झूनझूनवाला, मोना पोद्दार, नंदनी आदि ने भाग लिया. वहीं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, सचिव अर्पित केशान, कोषाध्यक्ष नवीन जोशी, मोहित झुनझुनवाला. अंकित जोशी, अर्चित केशान, राहुल, सोनू सिंघानियां, निशांत शर्मा, उज्जवल झुनझुनवाला, तेजस्वी सोमानी, सुभाष रुंगटा, पल्लव केशान, अमन झुनझुनवाला, अनिल तुलस्यान, राहुल सर्राफ, निशांत शर्मा व विवेक जैन भी उपस्थित रहे.