नप के विभिन्न वार्डों में कार्य शीघ्र होगा शुरू : सभापति
बेतिया : नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव के कारण रूके पड़े विकास कार्य की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गयी. नप प्रशासन के जरिए 3.68 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र का विकास होगा. इन योजनाओं के माध्यम से नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला व स्लैब का निर्माण किया जायेगा. इनमें कुछ वार्डों को छोड़ दें तो करीब सभी वार्डों में योजनाओं के तहत विकास कार्य किया जाना है.
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शहर में विकास कार्य के लिए निर्माण होने वाले नालों एवं सड़कों की योजनाओं पर वे बहुत तीव्र गति से कार्य कर रही हैं. इसी क्रम में 3.68 करोड़ की कुल 33 योजनाओं को टेंडर करके संवेदकों को कार्य आबंटित कर दिया गया है. इन सभी 33 योजनाओं पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं को पूरा करने की अवधि तीन माह है. संवेदकों को निर्देश दिया गया है कि इन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित मानक तथा प्राक्कलन के अनुरूप पूरा करें. इन कार्यों में तनिक भी लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि वे खुद इन योजनाओं के निर्माण का जायजा लेंगी. साथ ही नप के कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक अभियंता तथा जेई को योजनाओं की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए कार्यों के समय-समय पर निरीक्षण करेंगे. नप सभापति ने कहा है कि किसी कार्य में यदि शिकायत मिलेगी तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी.