Advertisement
पक्षी बचाओ अभियान चला अभाविप ने किया जागरूक
लौरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया ने पक्षी बचाओ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. परिषद ने मिट्टी के बर्तन वितरित कर लोगों से पक्षियों के लिए पानी रखने का आह्वान किया. सुबह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत […]
लौरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया ने पक्षी बचाओ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. परिषद ने मिट्टी के बर्तन वितरित कर लोगों से पक्षियों के लिए पानी रखने का आह्वान किया.
सुबह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत मिश्रा एवं नगर संयोजक सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में नगर की टीम ने एक टोली बनाकर मिट्टी के बर्तन वितरित किए. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम कुमारी एवं लौरिया थाना के प्रांगण में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यालय सहायक संत भास्कर की उपस्थिति में मिट्टी का पात्र लगाया गया.
उन्होंने नगर में दुकानदारों और घर-घर जाकर भी लोगों को मिट्टी के बर्तन दिए. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजित मिश्रा ने कहा कि वे गर्मी में पक्षियों के जीवन को बचाने में सहयोग करें और मिट्टी के बर्तन में पानी भर कर छतों पर रखें. नगर संयोजक सौरव शुक्ला ने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करने में कई संस्थाएं जुटी हैं.
लेकिन पक्षियों के लिए अभाविप ने कदम आगे बढ़ाया है. वहीं कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मुख्य उद्देश्य पक्षियों के जीवन संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है. बीडीओ लौरिया व थानाध्यक्ष ने अभाविप के कार्यों को काफी सराहा. कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण का सराहनीय कार्य जारी है. इस अवसर पर नगर सह संयोजक राजा गुप्ता, विकास जयसवाल, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, नितेश प्रभात कुमार, रितेश पासवान, सुनील यादव, हिमांशु जायसवाल, अमरजीत, सुनील सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement