बेतिया : शहर के छोटा रमना मुहल्ले में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी महिला के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि छोटा रमना मुहल्ले की निवासी पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी टुनटुन उर्फ हरेंद्र प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार से हुई है. उसे कोई संतान नहीं है.
Advertisement
ससुराल वालों ने विवाहिता को पीट कर किया जख्मी
बेतिया : शहर के छोटा रमना मुहल्ले में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी महिला के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि छोटा रमना मुहल्ले की निवासी पीड़िता ने बताया है कि उसकी […]
पीड़िता का आरोप है कि उनके ससुर व देवर दोनों शराबी है. उनकी गलत नीयत उसके ऊपर रहती है. विगत 12 मई को उसका पति अपने कपड़े के दुकान पर गया था. इसी बीच मौका देखकर उसका ससुर घर में घुसकर उसके साथ बदसलूकी किया. किसी तरह उसने अपनी इज्जत बचाई. पति के वापस आने के बाद उसने आपबीती बताई.
दूसरे दिन जब पति ने अपने पिता और भाई से आपत्ति की तो ससुर हरेंद्र प्रसाद, सास उषा देवी, देवर अनिल एवं देवरानी दिव्या रानी ने मिलकर विवाहिता के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसके गले का चेन भी छीन लिया. मारपीट में जख्मी महिला को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement