17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं को मिलेगा स्मार्टफोन

आईसीडीएस-केस एप्लीकेशन से आईसीडीएस सेवाओं की होगी बेहतर निगरानी 11 रजिस्टरों में से 10 रजिस्टर होंगे ऑनलाइन बेतिया : पोषण अभियान के तहत कुपोषण मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नित्य नये-नये प्रयास जारी हैं. इस क्रम में आंगनबाड़ी सेवाओं के उपयोग में सुधारकर आंगनबाड़ी सेवाओं की प्रदायगी की गुणवत्ता में भी […]

आईसीडीएस-केस एप्लीकेशन से आईसीडीएस सेवाओं की होगी बेहतर निगरानी

11 रजिस्टरों में से 10 रजिस्टर होंगे ऑनलाइन
बेतिया : पोषण अभियान के तहत कुपोषण मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नित्य नये-नये प्रयास जारी हैं. इस क्रम में आंगनबाड़ी सेवाओं के उपयोग में सुधारकर आंगनबाड़ी सेवाओं की प्रदायगी की गुणवत्ता में भी सुधार करने की कोशिशें हो रही हैं. इस कड़ी में आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही आईसीडीएस सेवाओं की बेहतर निगरानी के लिए स्मार्टफोन में आईसीडीएस-केस (कॉमन एप्लीकेशन ) एप्लीकेशन को भी इंस्टाल किया जा रहा है.
सहायक निदेशक आईसीडीएस श्वेता सहाय ने बताया कि नीति आयोग की ओर से चयनित राज्य के 15 जिलों में आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन मुहैया किया गया है और छह जिलों में काम चल रहा है. अब राज्य के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, दरभंगा, वैशाली समेत शेष अन्य जिलों में भी आंगनबाडी सेविकाओं को स्मार्टफोन प्रदान कर उसमें इस एप्लीकेशन को इंस्टाल कराया जाएगा. इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रजिस्टर संभालने से मुक्ति मिलेगी एवं कुल 11 रजिस्टरों में से 10 रजिस्टर ऑनलाइन हो जाएंगे.
इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा प्रदायगी पर अधिक ध्यान देने के लिए अतिरिक्त समय भी मिल पाएगा. खास तो यह होगा कि आईसीडीएस-केस एप्लीकेशन से आईसीडीएस सेवाओं की ऑनलाइन एंट्री शुरू होगी. इससे प्रदान की जाने वाली सेवाओं के कुशल प्रबंधन के साथ उन सेवाओं की ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने में आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें