बेतिया : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के नतीजे सोमवार की दोपहर जारी होते ही होनहारों के चेहरे चमक उठे. साल भर की मेहनत का परिणाम अंक के रुप में आया तो इन मेधावियों के सपने को नयी उड़ान मिली. अपनी काबिलियत के दम पर इन टॉपरों ने सफलता की नयी इबारत लिखी.
नतीजा, जब परिणाम आया तो फोन कर बधाई देने वालों का तांता लग गया. होनहारों का जादू खूब चला और उनके उम्मीदों को नयी उड़ान मिली. टॉपरों में शामिल छात्रों में से किसी ने अपनी खुशी परिवार के साथ तो किसी ने दोस्तों के साथ साझा किया. टॉपरों के इस उपलब्धि से उनके स्कूल भी इतराते दिखे. यूं तो परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर तिथियों के संदर्भ में कई अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन अचानक दोपहर दो बजे के करीब नतीजे आने लगे.
परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्रांए अपना-अपना रिजल्ट जानने को इंटरनेट से जुड़ने लगे. हालांकि नेट की स्पीड धीमी होने से रफ्तार धीमी रही. दोपहर तीन बजे तक छात्रों को रिजल्ट मिल सका. जिले के सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल भी अपने बच्चों का रिजल्ट देखने को लेकर सजग रहे.
हालांकि विद्यालयों में छुट्टी की घंटी बज चुके होने की वजह से स्कूलों में चहल-पहल कम दिखी. सोमवार को घोषित परिणामों में मंशाटोला स्थित केंद्रीय विद्यालय से नेहा कुमारी ने 91 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया है. वहीं वैभव राज दूसरे स्थान पर है. प्राचार्य श्री नारायण ने बताया कि विद्यालय से इस वर्ष 27 परीक्षार्थी बोर्ड एक्जाम में शामिल हुए थे.
इनमें सभी सफल रहे हैं. वहीं नोट्रेडेम पब्लिक स्कुल के सभी 209 छात्र सफल रहे. इनमें ग्यारह छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. संत माईकल एकेडमी की प्रिंसपल अंजली मिश्रा ने बताया कि विद्यालय से 257 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें सभी छात्र सफल रहे. रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के निदेशक मदन बनीक ने बताया की विद्यालय से 155 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें सभी सफल रहे हैं.
ये हैं स्कूलों के टॉपर
नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल, बेलबाग
रवि कुमार, 96%
भरत वर्णवाल, 94.6%
अविनाश कुमार, 93%
संत जेवियर हायर सेकेंड्री स्कूल
आकाश राज, 96.4%
शाद हशन, 95.8%
श्रुती सुमन, 95.6%
कमलमयन, 95.2%
कुलदीप गौतम, 95%
रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर
निखिल कुमार, 92.8%
प्रभात राय, 90%
रितेश कुमार, 89.4%
नीरज कुमार, 88.2%
रामकृष्म प्रकाश, 87.6%
सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना
कुमार आदित्य स्वरुप, 97%
सविन कुमार गुप्ता, 95%
अनुपम कुमार, 93%
अजीत कुमार, 92.4%
रित्तिक कुमार, 92%
निशांत कुमार, 91.4%
विकास कुमार, 91.4%
निखिल कुमार, 91.4%
प्रनव कुमार सिंह, 91%
आदित्य कुमार मिश्रा, 90.4%
सक्षम कुमार, 90%
धनंजय कुमार, 90%
आदित्य कुमार, 90%
प्रिंस गोयल, 90%
संत माइकेल स्कूल, मेहदिंयाबारी
विशाल कुमार झा, 95.6%
आयुष कुमार द्विवेदी, 95.2%
प्रज्ञान प्रखर, 94.6%
सौरभ राज, 94.4%
धीरज कस्यप, 94.4%
दीपक कुमार, 94.4%
दीपक कुमार, 94.2%
जितेश कुमार, 94%
गौतम गिरी, 94%
श्रीष्टी गुप्ता, 93.8%
स्नेहा श्रीवास्तव, 90.8%
अल्का कुमारी, 88%
केंद्रीय विद्यालय, मंशाटोला बेतिया
नेहा कुमारी, 91%
प्रियांशु सिंह, 87.8%
वैभव राज 82.4%
अमित आनंद, 79%