नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के बिनवलिया चौक पर टेंपो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में अजुआ गांव निवासी राकेश राम व पुनीता देवी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि टेंपो पर सवार सभी महिला पुरुष अजुआं गांव से हरदी टेढ़ा माई स्थान पूजा करने जा रहे थे. सभी ने मिलकर एक टेंपो भाड़े पर लिया. लेकिन टेंपो चालक नशे में धुत था. वाहन सवार लोगों ने चालक से टेंपो धीरे चलाने को कहा लेकिन नशे में होने के कारण चालक ने टेंपो धीरे नहीं चलाया और बिनवलिया मोड़ के पास टेंपो पलट गया.
स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ा और नशे में होने के कारण उसकी खबर ली और घायलों के साथ ग्रामीण चालक को ले अस्पताल पहुंचे. हालांकि अस्पताल में कतिपय लोगों ने चालक से सेटिंग गेटिंग कर उसे भगा दिया. गौरतलब हो कि अस्पताल से लोगों ने शिकारपुर थाने को सूचना दी लेकिन घायलों के बेतिया रेफर होने के बाद तक पुलिस नहीं पहुंच सकी.