21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत्र नवरात्र शुरू, माता के दरबार में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

बेतिया : चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गया. जिले के विभिन्न शक्तिपीठ में नवरात्र के पहले दिन गुलजार हो उठे. विभिन्न माता मंदिरों में नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के बीच पूजा पाठ की और कई श्रद्धालुओं ने शुभ मुर्हुत में कलश स्थापन भी किया और पहले दिन मां शैल पुत्री से कई […]

बेतिया : चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गया. जिले के विभिन्न शक्तिपीठ में नवरात्र के पहले दिन गुलजार हो उठे. विभिन्न माता मंदिरों में नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के बीच पूजा पाठ की और कई श्रद्धालुओं ने शुभ मुर्हुत में कलश स्थापन भी किया और पहले दिन मां शैल पुत्री से कई मुरादें मांगी.

जिले के सहोदरा, भंगहा, पटजिरवा, खड्डा, सनकहिया माई स्थल समेत कई अन्य माता मंदिरों में मेले का आयोजन होने की परंपरा है. इन मेलों में खासकर सहोदरा माई स्थल पर बिहार व यूपी के अलावा नेपाल के दूरस्थ इलाकों के श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसको लेकर दुकानें सजने लगी हैं. इधर शहर के ऐतिहासिक दुर्गाबाग, कालीधाम मंदिरों के अलावा, उतर द्वारदेवी, दक्षिण द्वार देवी, शांति माई समेत अन्य मंदिर नवरात्र के पहले दिन प्रात: में ही गुलजार हो गये. श्रद्धालु भक्तों का तांता लग गया.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलशयात्रा :मझौलिया. प्रखंड के बखरिया पंचायत के नवका टोला में आयोजित नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के शुभारंभ के लिए शनिवार को गाजे-बाजे ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में 1051 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया.
कलश यात्रा में हजारों की संख्या में अच्छे महिला बुजुर्ग बुड्ढे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जगह जगह भक्तों के द्वारा शरबत आदि की व्यवस्था की गयी थी. यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकाल कर बखरिया, बाबू टोला, यादव टोला, ठलेसरी आदि गांव एवं चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए राजघाट स्थित कोहरा नदी उत्तरवाहिनी से जल भरकर यह स्थान लाई गयी. जहां आचार्य वीरेंद्र शास्त्री तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया.
इस पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुरेश साह ने बताया कि यह यज्ञ 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी. महायज्ञ में मौत कुआं झूला के साथ साथ पप्पू बिहारी व नीतू कश्यप की टीम शामिल होगी. इसे सफल बनाने में गुड्डू मिश्रा, ब्रजेश कुमार मिश्रा, मंटेश पांडेय, रामबाबू साह, उमा शंकर साह, उपेंद्र साह, अनिरुद्ध साह, वशिष्ट बाबा उर्फ ब्रह्मचारी बाबा, हीरा बाबा, अजय नारायण साह, जय नाथ साह, राजेंद्र साह समेत सैकड़ों लोगों की सराहनीय भूमिका रही.
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी: नौतन : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर शनिवार को प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नौतन के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबाबू यादवने किया.
उन्होंने बताया कि अपने देश व समाज की परंपरा को लोग भूलते जा रहे हैं. बच्चों द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से इस नूतन वर्ष पर प्रखंड के खाप टोला, बलुआ, खैरा टोला सहित अन्य गावों का भ्रमण कर अपने देश की इस नूतन वर्ष की परंपरा को जागृत रखने के लिए नारे लगाकर संदेश दिया गया. मौके पर शिक्षक दिनेश कुमार, रमेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, सहित सैकड़ों छात्र व सभी शिक्षक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें