Advertisement
बेतिया से वाल्मीकिनगर तक दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन
नरकटियागंज : मुजफ्फरपुर-गोरखपुर वाया नरकटियागंज रेल रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर तेजी शुरू हो गई है. मुजफ्फरपुर से बेतिया तक ट्रायल सफल होने के बाद रविवार को जहां बेतिया से चमुआ तक ट्रायल किया गया. वहीं मंगलवार को चमुआ से वाल्मीकिनगर तक ट्रायल के तौर पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया गया. अब वाल्मीकिनगर […]
नरकटियागंज : मुजफ्फरपुर-गोरखपुर वाया नरकटियागंज रेल रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर तेजी शुरू हो गई है. मुजफ्फरपुर से बेतिया तक ट्रायल सफल होने के बाद रविवार को जहां बेतिया से चमुआ तक ट्रायल किया गया. वहीं मंगलवार को चमुआ से वाल्मीकिनगर तक ट्रायल के तौर पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया गया. अब वाल्मीकिनगर से गोरखपुर की बारी है.
सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही विद्युत चालित ट्रेनें चलने लगेंगी. जानकारी के अनुसार, चमुआ स्टेशन से 1: 10 बजे से बिजली इंजन को रवाना किया गया. जैसे ही चालक ने हॉर्न बजाया और इंजन रवाना हुई रेल कर्मियों, अधिकारियों व स्टेशन पर मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रशांत मिश्र, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर आरएस पाण्डेय आरई श्रवण कुमार की मौजुदगी में इंजन का ट्रायल हुआ. इस रूट पर अप्रैल माह से बिजली इंजन के साथ ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ होना बताया जा रहा है. रेल अधिकारियों की माने तो बिजली इंजन का ट्रायल 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया जो सफल रहा.
डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन ने बताया कि पहले फेज में बेतिया से नरकटियागंज तक ट्रायल कर लिया गया है जबकि दूसरे फेज में चमुआ से वाल्मिकीनगर रोड स्टेशन तक सफल रूप से ट्रायल हुआ. अब समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक पूरा जोन इलेक्ट्रीक से जुड़ गया है.
डीआरएम ने इस बात की भी जानकारी दी कि 29 मार्च को सीआरएस के निरीक्षण के बाद स्वीकृति मिलने के साथ ही सभी एक्सप्रेस ट्रेन व पैसेंजर ट्रेनों को बिजली इंजन से कनेक्ट कर दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement