27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ बाइक व 100 लीटर चुलाई शराब जब्त, चार गिरफ्तार

साठी : होली के एक दिन पूर्व अहले सुबह साठी पुलिस ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान बिना कागजात के नौ मोटरसाइकिल तथा 100 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया. साथ ही चार आरोपी दबोचे गये. हालांकि इसके पूर्व भी आधा […]

साठी : होली के एक दिन पूर्व अहले सुबह साठी पुलिस ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान बिना कागजात के नौ मोटरसाइकिल तथा 100 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया. साथ ही चार आरोपी दबोचे गये. हालांकि इसके पूर्व भी आधा दर्जन बार से अधिक बार इस गांव में छापेमारी हो चुकी है और कई बार शराब बरामद होने के साथ ही सैकड़ों भट्टियां ध्वस्त कर इतने ही आरोपित जेल जा चुके हैं.

थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बसंतपुर गांव में अवैध शराब के कारोबारी भारी मात्रा में चुलाई शराब के निर्माण होली में बिक्री को लिए कर रहे हैं. इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारियों को दी गई. सूचना के आलोक में एसएसपी के नेतृत्व में चार थानाध्यक्षों की टीम बनाई गई. जो होली के एक दिन पूर्व अहले सुबह बसंतपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त किया गया तथा हजारों लीटर और अद्धनिर्मित शराब को बहाया गया.

इस मामले में कांड दर्जकर बसंतपुर निवासी शिवबालक मुखिया, राजकुमार मुखिया, मंटू मुखिया एवं कृष्णा चौधरी को जेल भेज दिया गया. जबकि बिना कागजात वाले नौ मोटरसाइकिल जब्त करते हुए 43 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. छापेमारी में एएसपी के साथ इंस्पेक्टर नरकटियागंज, चनपटिया, लौरिया, शिकारपुर, साठी थाना के थानाध्यक्ष एवं दरोगा मुमताज आलम, विनोद कुमार सिंह, उमेश प्रसाद, उमेश सिंह, जमादार सुजीत कुमार त्रिपाठी, संजय सिंह सहित चौकीदार एवं दफदार शामिल रहे.

50 लीटर शराब के साथ चार धराये, 14 नामजद : नौतन. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बुधवार को छापेमारी कर देशी व विदेशी शराब मिलाकर करीब 50 लीटर शराब के साथ चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है. वही बाइक से पूर्वी चंपारण शराब ले जा रहे कारोबारियो का बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है.

छापेमारी के दौरान शराब छोड़कर भागे चौदह आरापियों को पुलिस ने नामजद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पूर्वी चंपारण के मलाही निवासी नवलकिशोर यादव व रामाकान्त यादव के साथ साथ मडुआहा घोटा टोला के संजय कुमार सिंह तथा डबरिया निवासी जंगाली मांझी के नाम शामिल हैं.

थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बुधवार को थाना क्षेत्र के बन्हौरा, खैरा टोला, डबरिया, कोतराहा सहित दर्जनों गावों में शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की गई. इसमें आरोपियों को करीब 50 लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक बाइक भी जब्त किया गया और पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें