बेतिया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार परसौनी गांव के दीपेश कुमार व शेलू पटेल दोनों कैथवलिया के समीप बाइक से हादसे में घायल हो गए. इसी गांव के आनंद कुमार व कृष्णा मुखिया भी बाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानुछापर निवासी अजीत कुमार बाइक से संतुलन खोकर गिरने से जख्मी हो गये. चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी जनक साह बाइक से लौरिया नेवता करने जा रहे थे.
इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसे में घायल हो गए. भैरोगंज थाना क्षेत्र के जुड़ापकड़ी गांव निवासी नंदलाल साह रामनगर आने के दौरान रास्ते में बाइक के संतुलन खो गिर जाने से घायल हो गए. चनपटिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी अंकित कुमार व लकी कुमार दोनों बाइक हादसे में ही घायल हो गए हैं. चिकित्सकों ने बताया कि इलाजरत कई मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.