बेतिया : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कराने वाले लाभुकों को अब सरकारी कार्यालयों के इर्द-गिर्द चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. यदि ऐसे लाभुक जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी कारणवश नाम छूट गया है और वे इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं तो उनका नाम अब नये सूची में जुट जायेगा.
Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना में जुड़ेंगे 1.39 लाख नये नाम
बेतिया : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कराने वाले लाभुकों को अब सरकारी कार्यालयों के इर्द-गिर्द चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. यदि ऐसे लाभुक जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी कारणवश नाम छूट गया है और वे इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं तो उनका नाम अब नये सूची में […]
उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में अतिरिक्त परिवारों का नाम आवास एप के माध्यम से शामिल करने के लिए विभाग ने 28 फरवरी की अंतिम तिथि निर्धारित की है. उन्होंने बताया कि इस सूची में शामिल करने के लिए जिले में एक लाख 38 हजार 901 योग्य लाभुकों का लक्ष्य रखा गया है.
हालांकि इसमें अभी तक 31 हजार 647 लाभुकों का आवास सॉफ्ट पर निबंधित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके तहत अभी तक जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें बगहा 1 प्रखंडमें 10207, बगहा 2 में 16905, बैरिया में 7966, बेतिया में 1366, भितहां में 1780, चनपटिया 6032, गौनाहा 4572, योगापट्टी में 15401, लौरिया में 6603, मधुबनी में 6814, मैनाटांड़ में 4593, मझौलिया में 16251, नरकटियागंज में 9359, नौतन में 16467, पिपरासी में 1463, रामनगर में 6217, सिकटा में 4721 एवं ठकराहां में 2184 लाभुकों का चयन किया जाना है.
जिनकी प्रतीक्षा सूची बनायी जानी है. उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र भेजकर उनके प्रखंड में अतिरिक्त परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित करने के लिए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवास सॉफ्ट पर निबंधित कराने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि योग्य लाभुक आवास सॉफ्ट पर निबंधित होने से वंचित नहीं रहे. अन्यथा संबंधित बीडीओ के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement