गौनाहा : मटियरिया थाना क्षेत्र के हौदा डुमरा गांव में पत्नी को जिंदा जलाने के प्रयास में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राम रूप राय ने बताया है कि थाना क्षेत्र के हौदा डुमरा निवासी नौशाद अंसारी विगत 16 फरवरी को रात्रि दो बजे अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया था.
पत्नी द्वारा शोर मचाने पर अगल-बगल के लोगों ने पहुंचकर उसे जलने से बचाया. पीड़िता ने मटियरिया थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के आलोक में छापेमारी के दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता का आरोप है कि उसके पति द्वारा दहेज के रूप में एक लाख रुपये नकद व एक बाइक की मांग किया जा रहा था. मायके से नहीं मिलने पर उसने पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया था. पीड़िता का उम्र 25 वर्ष है और वह 2 बच्चे की मां है.