Advertisement
पश्चिमी चंपारण: वीटीआर में गश्त कर रहे दो होमगार्डों को मार डाला
हरनाटांड़ (पचं) : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो हरनाटांड़ वन क्षेत्र के नौरंगिया दोन वन परिसर के कक्ष संख्या एन-28 में रविवार की सुबह शिकारियों के हमले में दो होमगार्ड जवान शहीद हो गये. एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है. चार जवान जान बचाकर भागने में कामयाब रहे. जवानों की हत्या धारदार […]
हरनाटांड़ (पचं) : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो हरनाटांड़ वन क्षेत्र के नौरंगिया दोन वन परिसर के कक्ष संख्या एन-28 में रविवार की सुबह शिकारियों के हमले में दो होमगार्ड जवान शहीद हो गये. एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है. चार जवान जान बचाकर भागने में कामयाब रहे. जवानों की हत्या धारदार हथियार टांगी व दबिला से हुई है. जानकारी के अनुसार नौरंगिया दोन वन परिसर में सात होमगार्ड जवान तैनात थे.
अहले सुबह चार बजे जंगल में लाठी-डंडे के सहारे गश्त के लिए निकले थे. बैरिया दोन व मजुराहा में नाला के पास घूम रहे एक व्यक्ति को जवानों ने पकड़ लिया. आसपास की झाड़ियों में एक दर्जन से अधिक शिकारियों का दल छिपा था. अपने साथी को पकड़ते देख बखुआ, कुल्हाड़ी, टांगी से लैस शिकारी होमगार्ड जवानों पर हमला कर साथी को छुड़ाने लगे.
इस दौरान चार जवान भागने में सफल रहे. मौके पर दो जवान की मौत हो गयी. एक जवान जख्मी है. मृत जवानों में भैरोगंज थाने के जुड़ा सहसराव निवासी अर्जुन यादव (बैच न. 6208) व बगहा थाने के मलपुरवा निवासी हीरालाल कुशवाहा (बैच न. 5981) शामिल हैं. वहीं, घायल होमगार्ड जवान प्रदीप महतो का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
वह चिउटाहा थाने के लक्ष्मीपुर सौराहा का रहनेवाला है. अन्य चार जवानों में जगमोहन महतो, सोनाही उरांव, प्रदीप पटवारी, अरुण कुमार पांडेय शामिल हैं. हमले के दौरान सभी ने भाग कर अपनी जान बचायी अौर घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही बगहा एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीएम घनश्याम मीणा, वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय, डीएफओ गौरव ओझा, एएसपी धर्मेंद्र कुमार झा, रामनगर एसडीपीओ रणधीर कुमार सिंह, हरनाटांड़ वन क्षेत्र अधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव आदि पुलिस बल व वनकर्मियों की टीम वहां पहुंची. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. एसपी ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गयी है.
होमगार्ड जवान गश्त पर गये थे. इसी बीच शिकारियों ने तेज धारदार हथियार से हमला किया है. दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गयी है. घटना में शामिल होमगार्ड जवानों के साथ वन विभाग का कोई पदाधिकारी या वनकर्मी नहीं था. इस मामले की गहन जांच होगी. घटना कैसे व किस हालत में हुई, इसकी जांच करेंगे.
-गौरव ओझा, डीएफओ, वीटीआर वन प्रमंडल-दो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement