बेतिया : बेतिया-लौरिया मुख्य पथ के समीप ट्रक की ठोकर से जीजा व साला की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात शहर से सटे गुलवरिया के पास की है.उनकी पहचान मुफस्सिल थाने के रानी पकड़ी गांव का अशोक मुखिया तथा उसके बहनोई मझौलिया थाने के निनवलिया निवासी मनोज मुखिया के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि अशोक मुखिया अपने जीजा मनोज मुखिया के साथ रविवार को सिरसिया गये थे. दवा खरीदकर दोनों बेतिया की तरफ आ रहे थे.
बोलेरो की टक्कर से कार सवार की मौत : बेतिया-अरेराज मार्ग के घरदान पोखरा के समीप बोलेरो व कार की भिड़ंत में कार सवार की मौत हो गयी.मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाने के पुरंदरपुर निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार बेतिया से कार पर सवार होकर अरेराज की ओर जा रहा थे तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गयी.
ट्रक-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत : खगड़िया. नगर थाने के बलुवाही मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे बाइक सवार दो युवक चला गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार की अहले सुबह की है. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के सन्हौली पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी ललन साह के 32 वर्षीय पुत्र कुंदन साह तथा स्व. घुरन साह के 30 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सोमवार की अहले सुबह रहीमपुर गांव से एक समारोह में भाग लेने के बाद बाइक से सन्हौली लौट रहा था.
बलुवाही के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के अंदर जा घुसे. इससे कुंदन व संजय की मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने बलुवाही के समीप सड़क को जाम कर दिया.