मझौलिया : आइजी सुनील कुमार ने गुरुवार को मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण किया. आइजी को थाना परिसर में गार्ड ऑफ द ऑनर दिया गया. आइजी ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण व दिशा-निर्देश देते हुए पुलिसिंग के टिप्स दिये. पुलिसिंग व्यवस्था पर थानाध्यक्ष को टास्क दिया. साथ ही बैंकों की सुरक्षा, फरियादियों की फरियाद पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया.
Advertisement
अपराध पर लगाम के लिए दिये कई महत्वपूर्ण टिप्स
मझौलिया : आइजी सुनील कुमार ने गुरुवार को मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण किया. आइजी को थाना परिसर में गार्ड ऑफ द ऑनर दिया गया. आइजी ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण व दिशा-निर्देश देते हुए पुलिसिंग के टिप्स दिये. पुलिसिंग व्यवस्था पर थानाध्यक्ष को टास्क दिया. साथ ही बैंकों की सुरक्षा, […]
उन्होंने थाना में पदस्थापित अधिकारियों को लंबित कांडों को अविलंब पूरा कर केस डायरी समय पर भेजने का आदेश व वारंटियों को गिरफ्तारी पर जोर दिया. आईजी ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे,
इसके लिए पदाधिकारी सदैव सतर्क व जागरूक रहें. उन्होंने थाने के दागियों की सूची बनाने का आदेश समेत हत्या मामले में अविलंब गिरफ्तारी पर जोर दिया. उन्होंने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा. उन्होंने थाना के अभिलेखों की जांच कर सीडी पार्ट दो, अपराध मानचित्र, गुंडा पंजी देख प्रसन्नता जाहिर की. इस मौके पर डीआईजी ललन मोहन, एसपी जयंतकांत, डीएसपी पंकज रावत, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
गुंडा पंजी में 15 व दागी पंजी में चार हुए शामिल : सरिसवा. पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. इस दिशा में थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 लोगों को गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने के लिए प्रस्ताव जिला के वरीय अधिकारियों के पास भेज दी गयी है. वही पंजी में शामिल चार दागियों की भी सूची भेजी गयी है.
मदन धांगड़, राजकिशोर, अमवा मन, राजू महतो चनायनबांध, दीपक कुमार सिंह रुलही, संजय बैठा जौकटिया, लखिनदर ठाकुर रामनगर बनकट, चूमन पटेल, संतोष पटेल करमवा, औरंगजेब सरिसवा, बांगुर महतो करमवा, मुन्ना भगत पारस पकड़ी, शेख मुख्तार लालसरैया, सरोज महतो लालसरैया, रामप्रीत साह अहवर शेख, जितेंद्र शाह, अहवर शेख तुरहा टोली निवासी हैं. वहीं चार दागियों में रमेश महतो बखरिया धांगड़ टोली, अफसार साई विशंभरपुर, अफरोज आलम सतभिड़वा, अजीत प्रसाद रामनगर बनकट शामिल हैं.
यह सभी लूट, चोरी, और शराब बेचने में शामिल थे. वहीं पुलिस पर हमला करने वाले की अब खैर नहीं. पुलिस अब इन पर पैनी नजर रखेगी. उपद्रवियों की सूची बनाकर जिला को भेजी जायेगी.
थाने में ही लगाया जनता दरबार, पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश
फरियादियों के मामलों के निपटारे
व मधुर संबंध रखने पर दिया बल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement