11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशेश्वरस्थान में बढ़े 22 नये मतदान केंद्र, अब कुल 18 बूथ

12 सौ से अधिक मतदाताओं वाले बूथ के वोटर दूसरे बूथ में हुए टैग मतदाताओं की सुविधा का रखा गया ख्याल एसडीओ ने प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों से मांगा सुझाव कुशेश्वरस्थान : एसडीओ बृजकिशोर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष व बीएलओ की […]

12 सौ से अधिक मतदाताओं वाले बूथ के वोटर दूसरे बूथ में हुए टैग

मतदाताओं की सुविधा का रखा गया ख्याल
एसडीओ ने प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों से मांगा सुझाव
कुशेश्वरस्थान : एसडीओ बृजकिशोर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष व बीएलओ की संयुक्त बैठक हुई. इसमें एसडीओ ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चल रहे मतदान केंद्रों एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण विखंडीकरण की जानकारी दी. साथ ही एक मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता होने पर उसी मतदान केंद्र के अन्दर नया मतदान केंद्र बनाए जाने तथा बगल के कम वोटर वाले मतदान केंद्र पर मतदाता को जोड़ने को कहा. नये मतदान केंद्र बनने से मतदान केन्द्र संख्या में हुए परिवर्तन एवं मतदान केंद्र में वृद्धि के साथ जिला को भेजे गए प्रस्ताव का प्रकाशन विगत 27 को भेजे जाने की जानकारी दी.
13 बूथ के वोटर दूसरे मतदान केंद्र में टैग : प्रखंड में कुल 96 मतदान केंद्र पूर्व से थे. इसमें 12 सौ अधिक मतदाता संख्या वाले 35 मतदान केंद्र थे. इसके लिए 22 नये मतदान केंद्र का प्रस्ताव दिया गया तथा 13 मतदान केंद्र के मतदाता को बगल के मतदान केंद्र में सामंजन किया गया है. नये 22 मतदान केंद्र बनने से मतदान केंद्रों की संख्या अब बढ़कर 118 हो गई है. मतदान केंद्र में हुइ बढ़ोत्तरी से केंद्र संख्या भी सभी मतदान केंद्र का बदल जाने की बात कही. सभी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्षों से मतदान केंद्र के प्रारूप उपलब्ध कराते हूए किसी प्रकार त्रुटि के सुधार के लिए सात जुलाई तक जिला निर्वाचन कार्यालय में आपत्ति देने की बात कही. बीएलओ से निर्वाचन से जुड़े कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने तथा नए प्रस्ताव में किसी प्रकार की त्रुटि मिलने पर अपने स्तर से बीडीओ से मिलकर उसमें सुधार का निर्देश दिया.
त्रुटि में सुधार को मांगा सुझाव : बीडीओ संजय कुमार सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भेजे गए प्रस्ताव में किसी की प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर समय रहते सुधार कराने का आग्रह किया. बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्षों ने आपत्ति के लिए मात्र दो दिन का ही समय शेष रहने को लेकर एसडीओ के समक्ष आपत्ति जाहिर की. एसडीओ आश्वस्त किया कि प्रस्तावित प्रारूप को बारिकी से तैयार किया गया है. इस कारण बहुत कम त्रुटि होगी, जिसे सभी के सहयोग से दूर कर लिया जायेगा.
चार किलोमीटर दूर बूथ से होगी परेशानी : बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिकांत झा ने विषहरिया व मसानखोन पंचायत के मतदाताओं को चार किमी की दूरी तय कर मतदान केंद्र जाने से अवगत कराया. एसडीओ ने जांच कर सुधार का अश्वासन दिया. इस मौके पर कुशेश्वरस्थान पूर्वी के जदयू के राजेश कुमार राय, भाजपा के रामशरण यादव, सीपीएम अंचल मंत्री रामअनुज यादव, कांग्रेस अध्यक्ष पलटन मुखिया, राजद अध्यक्ष उमाशंकर राय, पूर्वी राजद के उपेन्द्र मुखिया, सीपीआइ के विशेश्वर यादव सहित अनेक बीएलओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel