Advertisement
प्रेमी के साथ घर से भागी किशोरी फंसी देह व्यापार में, फोन पर कहा, मैं बेतिया के रेड लाइट एरिया में हूं पापा !, यहां से निकलवाइए
एक महिला समेत दो को किया गया गिरफ्तार बेतिया/मसौढ़ी : टेलीविजन के चर्चित शो क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया में अक्सर बच्चों के साथ होने वाले देह व्यापार पर आधारित एपिसोड जैसी घटना बेतिया स्थित रेड लाइट एरिया से भी आयी है. यहां प्रेमी के साथ घर से भागने के बाद गलत काम कराने वालों […]
एक महिला समेत दो को किया गया गिरफ्तार
बेतिया/मसौढ़ी : टेलीविजन के चर्चित शो क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया में अक्सर बच्चों के साथ होने वाले देह व्यापार पर आधारित एपिसोड जैसी घटना बेतिया स्थित रेड लाइट एरिया से भी आयी है.
यहां प्रेमी के साथ घर से भागने के बाद गलत काम कराने वालों के कब्जे में फंसी किशोरी की दिलेरी से न सिर्फ पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब हो पायी है, बल्कि उसे नाजनीन चौक स्थित रेड लाइट एरिया के एक घर से मंगलवार को बरामद भी कर लिया. मौके से पुलिस ने किशोरी से गलत काम कराने के आरोप में एक महिला समेत दो को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस के अनुसार, पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से एक किशोरी का उसका तथाकथित प्रेमी बहला-फुसला कर वर्ष 2015 में भगा ले गया था.
इस मामले में किशोरी के पिता ने मसौढ़ी थाने में भगवानगंज के अभय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया. अभय उस समय मसौढ़ी के लखीबाग वार्ड नंबर 24 में रहता था. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. इसी बीच किशोरी के परिजनों ने अभय को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसिया पूछताछ में अभय ने किशोरी को भगाने की बात तो स्वीकार की, लेकिन उसका मौजूदा पता नहीं बता सका. तीन साल बीत जाने के बाद बिटिया का कहीं पता नहीं चलने से परिजन थक-हार कर बैठ चुके थे. पुलिस भी इस मामले को एक तरह से ठंडे बस्ते में डाल चुकी थी.
हर शहर में बदल देते थे नाम, बाहरी युवक ने की मदद
रेड लाइट एरिया से बरामद पीड़िता ने बताया कि घर से भागने के बाद उसे कमरे पर रखने के नाम पर किसी के हवाले सौंप दिया गया. इसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के मऊ, बस्ती, बनारस समेत कई शहरों में रखा गया.
कुछ-कुछ माह के अंतराल पर उसका शहर बदल दिया जाता था. इसके साथ ही उसका नाम भी बदल दिया जाता था. पुलिस की मानें तो किशोरी से गलत काम कराया जाता था. अमूमन जो भी बाहरी व्यक्ति उससे मिलने जाता, वह उससे घर पर फोन करने की गुहार लगाती थी. कानूनी पचड़े में फंसने के डर से कोई मदद को तैयार नहीं होता था.
इधर, बेतिया में आने के बाद उससे मिलने पहुंचे एक बाहरी युवक से मिन्नत करने पर उसने अपने फोन से किशोरी की बात उसके परिजनों से करायी. इसके बाद मसौढ़ी पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.
– प्रेमी के साथ घर से भागी किशोरी से कराया जा रहा था गलत काम
– बाहरी युवक से मिन्नत कर फोन कर परिवार को दी जानकारी
– पटना के मसौढ़ी का मामला, उत्तर प्रदेश के कई शहरों के बाद बेतिया के रेड लाइट एरिया लायी गयी थी
– फोन आने के बाद परिवार की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने किशोरी को किया बरामद, महिला समेत दो लोग किये गये गिरफ्तार
तीन साल बाद घर पहुंची किशोरी, यूपी के दो गिरफ्तार
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि पटना के मसौढ़ी पुलिस के साथ मंगलवार की सुबह किशोरी के परिजनों के बताये गये घर पर छापेमारी की गयी.
यहां के एक कमरे से किशोरी को बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने अपने संरक्षण में रखा है. मौके से उत्तर प्रदेश के मऊ शहादतपुर की सोनी राजभर उर्फ कला तथा मऊ के ही शीतल राजभर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने खुद को दंपति बताया है. छापेमारी में नगर पुलिस के साथ मसौढ़ी के एएसआई अजय कुमार सिंह के साथ कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement