बेतिया : इनरवा बाजार तथा भंगहा थाना के परसौनी से दो लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में अपहृत लड़कियों के परिजनों ने इनरवा व भंगहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनरवा थाना में दर्ज प्राथमिकी में इनरवा बाजार निवासी सगीरा खातून ने बताया है कि उसकी पुत्री शकिना (13) का संध्या सात बजे अपहरण कर लिया गया. अपहरणकांड को अंजाम पड़ोसी सद्दाम शेख तथा खमिहां गांव निवासी सज्जाद मियां, सज्जाद के पिता रमातुल्लाह मियां तथा मां लालमुनी खातून ने दिया है.
आरोपियों ने घर में रखा गया चार लाख नगद व गहना जेरवर भी गायब है. इस मामले में इनरवा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. वहीं भंगहा थाना के परसौनी से गेनापति के अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. जिसमें परसौनी के हरि महतो, लखराज महतो, दिनेश महतो, सुनील महतो, किसान महतो तथा सुकट महतो को आरोपित किया है. प्राथमिकी में अगवा के पिता ने बताया है कि आरोपियों ने दो बजे दिन में उसकी बेटी को बाइक पर बैठा कर अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद लड़की को नेपाल में छुपा दिया गया है.