बैरिया : लौकरिया चंपारण तटबंध पर छापेमारी कर बाइक सवार एक शराब के धंधेबाज को विदेशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार धंधेबाज हाट सरैया निवासी सुनील साह बताया गया है. जबकि उसका एक सहयोगी छापेमारी दल को चकमा देकर बाइक लेकर फरार हो गया. बैरिया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप आने वाला है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने लौकरिया चंपारण तटबंध पर अपना जाल बिछायी. तभी बाइक पर सवार होकर दो शराब के धंधेबाज शराब लेकर आते दिखायी दिए. पुलिस ने बाइक सवारों को रोकी,तो बाइक चालक गाड़ी तेज गति से भागने लगा. तभी बाइक के पीछे बैठे सुनील साह को पुलिस ने पकड़ ली. जबकि उसका सहयोगी रामबाबू साह फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामबाबू की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उधर सुनील को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी.