बेतिया : मझौलिया पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकासी करने गये वृद्ध से उचक्कों ने 45 हजार की राशि उड़ा ली है. घटना को अंजाम बैंक परिसर में ही उचक्कों ने दिया है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि राजाभार निवासी 65 वर्षीय भोला दास के आवेदन पर मझौलिया थाने में अज्ञात उचक्कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में राजाभार निवासी भोला दास ने बताया है कि वे पीएनबी बैंक में अपने खाता संख्या-0780000177382 से 45 हजार की राशि का निकासी किया. राशि निकासी करने के बाद भोला दास दूसरे काउंटर पर पासबुक की छापायी करने गए. इसी बीच उच्चके ने बैग में रखा पैसा उड़ा कर फरार हो गये. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब पीड़ित को पैसा नहीं मिला, तो वह मझौलिया थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.