14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्शन में एसपी, एक ही दिन में 143 लोगों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

बेतिया : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत इन दिनों काफी एक्शन में हैं. हर घटनाओं की सूचना पर मौके पर ही पहुंच कर एसपी खुद र्मोचा संभाल ले रहे हैं. चाहे होली पर्व के दौरान कालीबाग समेत अन्य जगहों पर हुए विवाद का मामला हो या फिर हाल ही में हुए इमलीचौक विवाद की घटना. एसपी तत्काल […]

बेतिया : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत इन दिनों काफी एक्शन में हैं. हर घटनाओं की सूचना पर मौके पर ही पहुंच कर एसपी खुद र्मोचा संभाल ले रहे हैं. चाहे होली पर्व के दौरान कालीबाग समेत अन्य जगहों पर हुए विवाद का मामला हो या फिर हाल ही में हुए इमलीचौक विवाद की घटना. एसपी तत्काल मौके पर पहुंच इन विवादों को बढ़ने से रोका और उपद्रवियों की खूब खबर ली. एसपी के इस साहस की खूब सराहना हुई. अब एसपी के निर्देश पर चले अभियान के दौरान एक ही दिन में पुलिस ने कुल 143 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से कई वर्षों से फरार थे, न्यायालय के वारंटी, वांछित और कांड़ों के नामजद अभियुक्त थे. जो अब सलाखों के भीतर पहुंच चुके हैं.

मैनाटांड पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह ने बताया कि भलुवहीया निवासी कयूम मंसूरी और नईम मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वही भंगहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एनबीडब्ल्यू का वारंटी बेहरी टोला निवासी बुद्धदेव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मानपुर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि लक्ष्मी यादव और मोहन शाह निवासी जिगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
गौनाहा पुलिस ने पारस निवासी नरेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि कोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारंट निकला था. बैरिया पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत बीती रात कई वारंटियों के घर पर छापेमारी किया. प्रभारी थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया की हाटसरैया निवासी चंदेश्वर महतो और भितहा निवासी पहवारी चौधरी को गिरफ्तार किया गया. लौरिया पुलिस ने अभियान के तहत कांड के वांछित अभियुक्त पराउटोला के सुरेश महतो, सुअरछाप के हरि राव उर्फ हरिनारायण राव, गोनौली के दुखी राम को गिरफ्तार किया गया. चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि सुनील यादव व भीम मुखिया पुरैना बिनटोली व रूपेश कुमार पुरैना निवासी को गिरफ्तार किया गया. गोपालपुर पुलिस ने सुंदरगावा के भिखारी साह और मोगलहिया के इंदु यादव को गिरफ्तार किया.
सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार, गोपालपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत फजीहतवा के हीरालाल साह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं बलथर पुलिस बलथर के सिंहासन महतो व हरिपुर पुरैनिया के अवध किशोर राम को गिरफ्तार किया. नौतन पुलिस ने तीन शराब कारोबारी के साथ दो शराब पीने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने खैरा टोला की माया देवी, लक्ष्मीपुर की सुगी देवी व भेड़िहरवा के सुरेश धांगड़ को 12 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं मडूवाहा नया टोला के उमाकांत साह व मडूवाहा भट्टहा विशुनपुर के झूलन साह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. लौरिया पुलिस ने बधलोचना मटियरिया के रेखा चौधरी, जिरिया बेलवा के देवनाथ सिंह, पडरौन के मिठु दास, लौरिया के मकसुद खां व नवीन यादव तथा मिश्राटोला मरचाई महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. इनरवा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बॉर्डर से इनरवा निवासी मोहन राम को दो बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं झुमका निवासी दुखहरण राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.
शराब पीकर हंगामा
कर रहे तीन गिरफ्तार
मारपीट में चार जख्मी तीन रेफर, ट्रैक्टर जब्त
डीएमसीएच के डॉक्टर की तलाश में छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें