30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल बाजार से 5.25 लाख रुपये के 78 मोबाइल चोरी

बेतिया : शहर के लाल बाजार क्रिश्चन क्वाटर(धनराज प्रेस के पीछे) से करीब पांच लाख 25 हजार कीमत की मोबाइल की चोरी कर ली गयी है. चोरी की घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया,जब पटना के बिहारी जी मिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी मोबाइल की सप्लाई करने दीपक एजेंसी को बेतिया आया हुआ […]

बेतिया : शहर के लाल बाजार क्रिश्चन क्वाटर(धनराज प्रेस के पीछे) से करीब पांच लाख 25 हजार कीमत की मोबाइल की चोरी कर ली गयी है. चोरी की घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया,जब पटना के बिहारी जी मिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी मोबाइल की सप्लाई करने दीपक एजेंसी को बेतिया आया हुआ था. घटना अहले सुबह की बतायी गयी है. इस बाबत बिहारी जी मिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी विजय झा ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में कर्मी विजय झा ने बताया है कि वह पटना से सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन सप्लाई करने के लिए बेतिया बस स्टैंड में उतरा. बस स्टैंड से लाल बाजार क्रिश्चन क्वाटर स्थित दीपक एजेंसी के मालिक दीपक शर्मा के आवास पर मोबाइल फोन लेकर पहुंचा. तभी उसे देखकर कुत्ता भोंकने लगे. कुत्तों से बचने के लिए विजय मोबाइल से भरे बॉक्स को छोड़कर भाग गया. कुछ देर के बाद विजय वापस आया,तो पाया कि मोबाइल का बॉक्स गायब था.

जिसमें 78 पीस सैनसंग कंपनी का कीमती मोबाइल थे. जिनकी कीमत करीब पांच लाख 25 हजार बतायी गयी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. चोरी गये मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर आइइएमआइ नंबर से पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

पटना के बिहारी जी मिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी शहर के दीपक एजेंसी को सप्लाई करने आया था मोबाइल
बेतिया पहुंच दीपक एजेंसी के मालिक के घर पहुंच सैमसंग कंपनी के मोबाइल की करनी
थी सप्लाई
कुत्ता के भोंकने के डर से मोबाइल से भरा बैग छोड़ भागा, लौटा तो 78 पीस मोबाइल फोन पाया था गायब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें