11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार मैट्रिक परीक्षा : सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछे जाने पर भड़के छात्र, पत्थरबाजी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

रक्सौल (पूचं) : बिहार में पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर के राजा राम साह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:35 बजे परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. वीक्षक जब तक कुछ समझ पाते, छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सैकड़ों बेंच डेस्क तोड़ दिये गये. परीक्षार्थियों का आरोप था कि शनिवार को संपन्न […]

रक्सौल (पूचं) : बिहार में पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर के राजा राम साह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:35 बजे परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. वीक्षक जब तक कुछ समझ पाते, छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सैकड़ों बेंच डेस्क तोड़ दिये गये. परीक्षार्थियों का आरोप था कि शनिवार को संपन्न गणित की परीक्षा में सिलेबस से बाहर कर प्रश्न दिया गया है. सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, तो उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. मामला बिगड़ता देख उन्होंने कॉलेज का गेट बंद कर दिया. इतने में छात्रों ने ईंट और पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस व अधिकारियों ने किसी तरह से छुपकर जान बचायी.

आक्रोशित छात्रों ने एसडीओ, सीओ हेमेंद्र कुमार, केंद्राधीक्षक बीइओ सतीश कुमार श्रीवास्तव, दंडाधिकारी सांख्यिकी पदाधिकारी पप्पू कुमार समेत वीक्षक व मीडिया के कुछ लोगों को कॉलेज के अंदर बंधक बना लिया. मामला बिगड़ता देख एसडीओ ने सुरक्षा गार्ड को फायरिंग करने का निर्देश दिया.

दूसरे मोर्चे पर फंसे थे डीएसपी व थानाध्यक्ष
छात्रों के दल से एक बड़ा दल कॉलेज में हंगामा के दौरान मुख्य पथ पर पहुंच गया. कोइरिया टोला चौक पर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान इंस्पेक्टर छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, तो उनकी एक न सुनी. छात्र हंगामा करते हुए दूसरे परीक्षा केंद्र हजारीमल हाइस्कूल पहुंच गये. वहां भी परीक्षा में व्यवधान डालने का प्रयास किया. छात्रों का जत्था शहर में जिधर से जा रहा था, उधर उपद्रव मचा रहा था. सड़क पर लगी गाड़ियों में तोड़फोड़, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उपद्रवी छात्रों का दल थाने के अंदर दाखिल हो गया. थाना के कर्मी कुछ समझ पाते कि थाना परिसर में लगी एसडीपीओ की गाड़ी समेत आधा दर्जन गाड़ियों पर अपना गुस्सा उतारा.

इतना ही नहीं छात्र थाने के अंदर घुसकर टेबल-कुर्सी तोड़ दिये. थाना के अंदर मौजूद जवान जब तक संभल पाते तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. इसके बाद भी छात्रों का दल थाना परिसर में जम कर पुलिस कर्मियों पर पत्थरों से हमला कर रहा था. इतने में एसडीपीओ राकेश कुमार अपने अंगरक्षकों के साथ थाना पहुंचे. वहीं थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा कोइरिया टोला चौक पर ही फंसे हुए थे.

शहर के लोगों ने संभाला मोर्चा

छात्रों के उपद्रव को देख शहर के लोगों ने मोर्चा संभाल लिया. 500 लोग अपने घरों से लाठी-डंडे लेकर छात्रों के विरुद्ध सड़क पर उतर गये. लोग पुलिस कर्मियों का साथ देने लगे. लोगों के बड़े दल को देखकर पुलिस का हौसला भी बढ़ गया. पुलिस व आम लोग मिल कर आंदोलनकारियों पर हमला शुरू किये. इसके बाद छात्र भागना शुरू किये. लोगों को जब मालूम हुआ कि राजा राम साह केंद्र पर एसडीओ समेत दो दर्जन से अधिक लोग फंसे हुए हैं और छात्र कॉलेज को चारों तरफ से घेर कर हमला कर रहे हैं, तो लोगों का दल एसडीओ राकेश कुमार के साथ कॉलेज के पास पहुंचा. लोगों की बड़ी भीड़ और लाठी-डंडे देख छात्र भागना शुरू किये. इसके बाद राजा राम साह कॉलेज से एसडीओ समेत कर्मी और मीडिया के लोग बाहर निकल सके. इस दौरान करीब 80 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुअनि प्राण राम का टूटा दांत
उपद्रवी छात्रों के हंगामे के दौरान आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को चोट आयी है. रक्सौल थाने के दारोगा प्राण राम का दांत मारपीट के दौरान टूट गया. जवान शिवजी सिंह का हाथ धक्का-मुक्की में फ्रैक्चर हो गया है. डीएसपी राकेश कुमार बॉडीगार्ड राकेश कुमार के हाथ पर उपद्रवियों ने रॉड से हमला किया था, इससे उन्हें गंभीर चोट आयी है. इसके साथ ही कई अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोट आयी है. वहीं राजा राम साह केंद्र पर उपद्रवी छात्रों ने एक जवान जनार्दन राम को खींच कर अपने साथ ले गये. उनकी पिटाई कर दी. पीटने के बाद उन्हें छोड़ दिया.

नंद हाइस्कूल सुगौली के छात्र राजा राम साह केंद्र पर दे रहे थे परीक्षा
रक्सौल. राजा राम साह कॉलेज से लेकर थाना तक हंगामा करने वाले 131 उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें चालान किया गया है. समाचार लिखे जाने तक इन उपद्रवी छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी. डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में परीक्षा का बहिष्कार कर उपद्रव मचाने वाले सभी छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जो लोग हिरासत में लिये गये हैं, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इसके बाद अन्य को चिह्नित करने की प्रक्रिया की जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. छात्रों के उपद्रव के कारण लाखों की निजी व सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसका भी आकलन किया जा रहा है.

रक्सौल थानाध्यक्ष स्तर पर टीम गठित की गयी है जो क्षति का आकलन कर रही है. जल्द ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. यहां बता दें कि राजा राम साह केंद्र पर दोनों पालियों में नंद हाइस्कूल के ही बच्चे परीक्षा दे रहे थे. प्रथम पाली में छात्रों की संख्या 650 थी, जबकि दूसरी पाली में 624 बच्चों को शामिल होना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें