बेतिया : शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी सह हरिओम ट्रेडर्स के मालिक लाल बाजार निवासी संजय झुनझुनवाला से अपराधियों ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी है. रंगदारी व्यवसायी के सुप्रिया रोड स्थित रिद्धि एंड सिद्धि होटल के समीप निर्माणाधीन मकान में गार्ड को चिठ्ठी देकर मांगी गयी है. घटना को लेकर व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस की ओर से संजय झुनझुनवाला को सुरक्षा गार्ड मुहैया करा दिया गया है.
Advertisement
बेतिया में व्यापारी से मांगी “2 करोड़ की रंगदारी
बेतिया : शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी सह हरिओम ट्रेडर्स के मालिक लाल बाजार निवासी संजय झुनझुनवाला से अपराधियों ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी है. रंगदारी व्यवसायी के सुप्रिया रोड स्थित रिद्धि एंड सिद्धि होटल के समीप निर्माणाधीन मकान में गार्ड को चिठ्ठी देकर मांगी गयी है. घटना को लेकर व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत […]
एसपी जयंत कांत ने बताया कि व्यवसायी संजय झुनझुनवाला के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच कर रंगदारी मांगने में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. व्यवसायी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बताया जाता है कि सुप्रिया रोड स्थित रिद्धि एंड सिद्धि होटल के समीप संजय झुनझुनवाला का नया व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन रहा है. निर्माणाधीन मकान में व्यवसायी के कर्मी रात में थे.
इसी बीच रात साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार होकर दो लोग आये. बाहर बाइक खड़ा करने के बाद निर्माणाधीन मकान में गये. वहां मौजूद एक कर्मी को चिठ्ठी देकर फरार हो गये. कर्मी ने उसी वक्त व्यवसायी के पास चिठ्ठी पहुंचा दी. चिठ्ठी में दो
बेतिया में व्यापारी से
करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. पत्र में मंडलकारा में बंद समीर अंसारी व जेल से बाहर शिब्बू मियां का नाम था. व्यवसायी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज, व्यवसायी को पुलिस ने उपलब्ध करायी सुरक्षा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement