17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुस्तफा की हत्या के बाद किया पुलिस पर पथराव

गांव में पुलिस फोर्स तैनात, मुस्तफा का रहा है आपराधिक इतिहास, पूर्व में कई मामलों में जा चुका था जेल राव, तनाव खबर खबर खबर खबर खबर खबर खबर नरकटियागंज/गौनाहा : नमाज पढ़ने के बाद घर लौटते समय अपराधियों की गोली का शिकार हुए सहोदरा थाना के एकवा परसौनी गांव के शेख मुस्तफा की हत्या […]

गांव में पुलिस फोर्स तैनात, मुस्तफा का रहा है आपराधिक इतिहास, पूर्व में कई मामलों में जा चुका था जेल

राव, तनाव खबर खबर खबर खबर खबर खबर खबर
नरकटियागंज/गौनाहा : नमाज पढ़ने के बाद घर लौटते समय अपराधियों की गोली का शिकार हुए सहोदरा थाना के एकवा परसौनी गांव के शेख मुस्तफा की हत्या के मामले में दूसरे दिन एक तरफ जहां ग्रामीणों में आक्रोश दिखा. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इधर, एकवा परसौनी गांव में इसको लेकर तनाव है. उग्र लोगों ने कुछ झोपड़ियों तोड़ दी है. पुलिस बल पर पथराव भी किया गया है. इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. दंगा नियंत्रण वाहन भी पहुंच चुका है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भी मौके से लिए रवाना हो गये हैं. मुस्तफा की हत्या को हर कोई आश्चर्य में है कि आखिर कौन लोग थे़ जिन्होंने इतनी बडी घटना को अंजाम दिया़ घर व मस्जिद समीप सैकडों की संख्या में ग्रामीण जमा है़ गांव में तरह तरह के चर्चा हो रही है़ परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम के उपरांत पूरे दिन शव के आने का इंतजार कर रहे है़ दिन के तीन बजे जैसे ही मृतक मुहम्मद मुस्तफा का शव दरवाजे पर पहुंचा़ अचानक से ही पूरा माहौल गमगीन हो गया़ हालांकि इस घटना को लेकर कुछ लोग खासे नाराज दिखे़ उल्लेखनीय है कि मृतक शेख मुस्तफा के खिलाफ अलग अलग थानों में चार दर्जन से अधिक मामले दर्ज है़
कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति है़ बताते चले कि मंगलवार देर शाम मृतक घर के समीप स्थित मस्जिद में ऐशा का नमाज अदा कर रहा था़ तभी दो बाइक पर सवार हो हत्यारे वहां पहुंचे़ अपाची बाइक पर सवार बदमाशों ने काफी नजदीक जा कर गर्दन पर गोली मार दी़ घटना को अंजाम देने के बाद अंधेरे का लाभ उठा कर अपराधी भागने में सफल रहे़ जिसके बाद आनन फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में इलाज के लाया गया़ जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा़ तबरेज अजीज ने मृत घोषित कर दिया़ जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया़ शव के गांव में पहुंचते ही उमडी भीड़ : दोपहर तीन के बाद जैसे ही मृतक शेख मुस्तफा का शव उनके गांव पहुंचा़ अचानक ही उसके दरवाजे पर लोग उमड़े जो जहां था़, सीधा उसके घर तक पहुंच गया़ भीड़ का आलम यह था कि लोग अगल बगल के घरों की छतों तक पहुंच गये थे़ शव के संग भारी संख्या में पुलिस बल भी गांव पहुंची़ स्थिति से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण वाहन को गांव में रखा गया है़
नमाज के बाद अपराधियों ने गोली मार मुस्तफा की कर दी थी हत्या, पुलिस ने अपराधियों की पहचान हो जाने का किया दावा, गांव में तनाव का माहौल
हत्या के बाद इलाके में तनाव
मुस्तफा की हत्या के बाद से परसौनी गांव व उसके आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति है़ मौत के बाद गुस्साये परिजनों व शक के दायरे में आने वाले गांव के ही मालगुजार मियां व जानसार के घर पहुंच तोड फोड किया़ परिजन इन्हे घटना में शामिल होने की बात कर रहे है़ जिसके बाद पुलिस बल ने पूरे इलाके में चौकसी बढा दी है़
अलग-अलग थानों में दर्ज 49 मामलों में शेख मुस्तफा था आरोपित, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
डीएफओ पर चला दी थी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें