एसबीआइ की मुख्य शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई बदमाश की पहचान
Advertisement
लूटकांड का खुलासा पिस्तौल व कारतूस के साथ लुटेरा गिरफ्तार कार्रवाई
एसबीआइ की मुख्य शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई बदमाश की पहचान शहर के न्यू बस स्टैंड के समीप से अापराधिक योजना बनाते लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार बेतिया : शहर के सागर पोखरा पायोनियर कोचिंग के समीप हुई दो लाख लूटकांड का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दी है. लूटकांड को […]
शहर के न्यू बस स्टैंड के समीप से अापराधिक योजना बनाते लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेतिया : शहर के सागर पोखरा पायोनियर कोचिंग के समीप हुई दो लाख लूटकांड का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दी है. लूटकांड को अंजाम देने में शामिल लुटेरा को छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार लुटेरा के पास से पुलिस ने देशी पिस्तौल व एक कारतूस जब्त की है. गिरफ्तार लुटेरा मुफस्सिल थाना के फरवा गांव निवासी मंटू कुमार बताया गया है. नगर पुलिस उसे अापराधिक योजना बनाते हुए न्यू बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार की है. हालांकि पुलिस लुटेरे के पास से लूटी गयी राशि बरामद नहीं कर सकी है.
सदर डीएसपी संजय कुमार झा 23 जनवरी को सागर पोखरा के समीप ललन प्रसाद से मंटू ने दो लाख रुपये लूट लिया था. उसकी पहचान अजंता सिनेमा चौक के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर न्यू बस स्टैंड के पास से मंटू की गिरफ्तारी हुई है. डीएसपी ने बताया कि मंटू का अापराधिक इतिहास रहा है. पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना में उसके खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज है. जबकि वर्ष 2011 में नगर थाना से बाइक चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि 26 जनवरी की रात्रि चनपटिया थाना की उग्रसेन टोला से रानी पकड़ी निवासी गोलू कुमार पकड़ा गया था. पूछताछ में गोलू ने खुलासा किया था कि मंटू और उसके दोस्त 23 जनवरी को बेतिया से दो लाख रुपये छीने थे. इसके बाद पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगाली तो घटना के दिन वीडियो फुटेज में मंटू की संदिग्ध मौजूदगी दिखी. इसी बीच सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि न्यू बस स्टैंड में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और बस स्टैंड में छापेमारी की गई ,तो मंटू पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से देसी लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ.जिसे जब्त कर लिया गया. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, दारोगा महम्मद जफरूद्दीन, धर्मवीर महतो व पुलिस जवान शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement