संतघाट के समीप मालिक जी के फुलवारी में पेड़ से लटका मिला युवक की शव
Advertisement
बेतिया में कपड़ा दुकान के सेल्समैन की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया
संतघाट के समीप मालिक जी के फुलवारी में पेड़ से लटका मिला युवक की शव सूचना पर पहुंची कालीबाग पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपी मृतक युवक लिवर्टी सिनेमा के रोड में एक पकड़े की दुकान में करता था काम बेतिया : शहर के एक कपड़ा दुकान के सेल्स मैन […]
सूचना पर पहुंची कालीबाग पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपी
मृतक युवक लिवर्टी सिनेमा के रोड में एक पकड़े की दुकान में करता था काम
बेतिया : शहर के एक कपड़ा दुकान के सेल्स मैन की हत्या कर शव को हत्यारों ने पेड़ से लटका दिया. संतघाट के समीप मालिक जी के फुलवारी से पेड़ से लटके सेल्स मैन के शव को कालीबाग पुलिस कब्जे में पोस्टमार्टम लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि युवक की प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या अन्यत्र की गयी है.
हत्यारे हत्या को आत्महत्या में बदलने के नीयत से पेड़ में उसका शव लटका दिया है. मृतक शहर के जोड़ा इनार कुट्टी के मोहम्मद शमशाद बताया गया है. वह लिवर्टी सिनेमा रोड स्थित एक पकड़े के दुकान में वह सेल्स मैन के रूप में काम करता था. सोमवार की दोपहर घर खाना खाने की बात कह दुकान से निकाला. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.
शाम में पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि मालिक जी के फुलवारी में युवक नीला दुपट्टा लगाकर फंसा से लटक गया है. सूचना पर कालीबाग पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पेड़ से शव को उतारा गया,तो शव की पहचान शमशाद के रूप में की गयी.हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी पर अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. संभावना जतायी है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में होना प्रतित हो रहा है. लेकिन पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement