खुशी. गहमागहमी के बीच मतदान व मतगणना संपन्न
Advertisement
केन यूनियन के सचिव बने मनोज, कोषाध्यक्ष शैलेश
खुशी. गहमागहमी के बीच मतदान व मतगणना संपन्न लौरिया : नंदन ईख क्रय विक्रय सहयोग समिति सह केन यूनियन के सचिव, कोषाध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी के तीन सदस्यों के पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदान प्रखंड के सामुदायिक भवन में सुबह सात बजे आरंभ हुआ 29 सदस्यीय केन यूनियन के […]
लौरिया : नंदन ईख क्रय विक्रय सहयोग समिति सह केन यूनियन के सचिव, कोषाध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी के तीन सदस्यों के पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदान प्रखंड के सामुदायिक भवन में सुबह सात बजे आरंभ हुआ 29 सदस्यीय केन यूनियन के चुनाव के लिए 17 पैक्स अध्यक्ष योगापट्टी प्रखंड के 8 लौरिया के तीन बगहा के व एक चनपटिया के मतदाता के रूप मौजूद रहे. सभी 29 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना दोपहर को दो बजे से प्रारंभ हुआ.
सचिव पद पर योगापट्टी प्रखंड के चंद्रौल गांव निवासी मनोज शुक्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लौरिया के संजय मल्ल को 3 मतों से पराजित किया. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर शैलेश सिंह ने ईश्वरदयाल यादव को एक मत से हराया. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए जितेंद्र प्रसाद सिंह ने 27, शशिभूषण वर्मा ने 17 तथा कन्हैया पांडेय ने 15 मत प्राप्त कर विजयी रहे. वहीं अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक कुमार राय एक ही नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. पिछड़ा वर्ग से सदस्य पद के लिए प्रमोद कुमार तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग से गौरव कुमार पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गये थे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने निर्विरोध व निर्वाचित व विजयी घोषित पदाधिकारी व सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया.
पर्यवेक्षकों की मानें तो गहमागहमी के बीच केन यूनियन के चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी का ही सिक्का चला. इसका नजारा उस वक्त भी देखने को मिला जब सभी निर्वाचित प्रत्याशियों ने प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी को माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. वैसे लौरिया व योगापट्टी प्रखंड के लोग सुबह से ही केन यूनियन के चुनाव परिणाम को लेकर बेचैन दिखे. वैसे दो गुटों के घोषित परिणाम से चुनाव रोचक रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement