17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीराम जन्मोत्सव की धूम

बेतियाः रामनवमी के त्योहार को लेकर जिले के सभी देवी मंदिरों में मंगलवार की सुबह से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर जगह हर्षोल्लास का वातावरण रहा. देवी भगवती के उपासकों ने पूजा-अर्चना के बाद उपवास तोड़ा. श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की. अर्पित हुआ विशेष प्रसाद रामनवमी […]

बेतियाः रामनवमी के त्योहार को लेकर जिले के सभी देवी मंदिरों में मंगलवार की सुबह से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर जगह हर्षोल्लास का वातावरण रहा. देवी भगवती के उपासकों ने पूजा-अर्चना के बाद उपवास तोड़ा. श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की.

अर्पित हुआ विशेष प्रसाद

रामनवमी के अवसर पर ग्राम देवी को हलवा व पूड़ी का विशेष प्रसाद अर्पित किया गया. विभिन्न देवी स्थलों पर जुटे श्रद्धालुओं ने मिट्टी के चूल्हे व मिट्टी के बरतन में पूरी स्वच्छता के साथ आटे का हल्वा व पूड़ी बना कर ग्राम देवी को अर्पित किया. इस दौरान महिलाओं ने देवी मां के भजन व मंगलगीत भी गाये.

हुई देवी की विशेष पूजा

रामनवमी के अवसर पर यूं तो प्रत्येक जगह देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई. सिद्धपीठ माने जाने वाले देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखी गई. बैरिया प्रखंड के सिद्धपीठ पटजिरवा माई स्थान, चनपटिया प्रखंड के भंगहा देवी स्थान नौतन प्रखंड के सनकहिया माई स्थान, शहर का कालीबाग मंदिर, दुर्गाबाग मंदिर, हरिवाटिका वैष्णवी मंदिर, लाल बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, मीना बाजार स्थित निमिया माई मंदिर में श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया.

श्रीराम का मना जन्मोत्सव

रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया. शहर के राम मंदिरों को पूरे भक्ति भाव से सजाया संवारा गया था. भगवान श्रीराम, भ्राता लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सुख-शांति व समृद्धि की कामना की.

मेला का लिया आनंद

रामनवमी के अवसर पर विभिन्न देवी स्थानों व देवालयों के आसपास मेला लगा. इस दौरान खेल-तमाशे, झूला सहित खिलौना व खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानें सजी रही. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद मेले का भी आनंद लिया. खास कर रामनवमी के मेले में बच्चों में उमंग ज्यादा दिखा.

गौनाहा . मंगलवार को सुभद्रा माता के स्थान पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. दूर-दूर से आये लोगों ने माता का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर यहां विशाल मेला भी लगा था.

सिकटा. प्रखंड मुख्यालय से सटे पड़ोसी देश नेपाल के बंजारी गांव स्थित छिपहर माई स्थान एवं बलथर पंचायत के भौरा गांव के बुढ़िया माई स्थान पर कड़ाही चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा स्थल पर ही श्रद्धालुओं द्वारा पूड़ी व पकवान बनाया जा रहा था. मिट्टी के बरतन में प्रसाद पूरी श्रद्धा से तैयार किया गया और उसके बाद मां को चढ़ाया गया.

लौरिया. प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्षेत्र के खिरिया बंगाली माई, लौरिया देवी माई, बेलवा स्थान, सुगौली स्थान एवं बौद्धी माई के पास मेला लगा हुआ था. महिलाएं सुबह से ही पूजा अर्चना में लगी रहीं. वहीं दूर-दराज से आये लोग व बच्चे मेले का लुत्फ उठा रहे थे.

बैरिया. श्रीनगर थाना क्षेत्र के समीप सिद्ध पीठ पटजिरवा माई स्थान पर मंगलवार को रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही. हजारों की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पूजन सामग्री भेंट चढ़ा कर अपनी मन्नत मांगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel