बेतिया/चनपटिया : बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग के मुसहरी गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एमजेके अस्तपाल में भरती कराया है.
Advertisement
दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत
बेतिया/चनपटिया : बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग के मुसहरी गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एमजेके अस्तपाल में भरती कराया है. मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के बाजार निवासी मुस्लिम हैदर के 11 […]
मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के बाजार निवासी मुस्लिम हैदर के 11 वर्षीय पुत्र सोहैल अहमद के रूप में हुई है. जबकि घायल उसी का पड़ोसी मोहसिन हैदर बताया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से नरकटियागंज से अपने घर नौतन लौट रहे थे. इस क्रम में मुसहरी गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर हो गयी और दोनों इस दुर्घटना के शिकार हो गये. दूसरा बाइक का चालक बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. साथ ही आरोपी चालक की तलाश व शिनाख्त में जुट गयी है.
नौतन. प्रखंड के पूर्वी पंचायत के शेख टोली गांव मे शुक्रवार कि संध्या सांप कटने से महिला मौत हो गयी . घटना तब घटी जब महिला सबीना खातून पति मंजूर आलम जलावन के लिए लकड़ी निकालने गयी .उसी क्रम सांप ने डस लिया . जिन्हें अनन फानन इलाज के लिए चुहडी ले जाया गया .जिनकी इलाज केदौरान मौत हो गयी .
त्यौहार के मौके पर गांव में मातमी का माहौल कायम रहा .छोटे छोटे पांच बच्चों के सर से पहले ही पिता मंजूर आलम का साया हट गया था और अब महमद सैमुललाह 14 वर्ष रिजवाना खातून, 12 वर्ष हसीना खातून, 10 वर्ष तैकिर आलम 8 वर्ष और मजरून खातून 6 वर्ष के सर से माता सबीना खातून का भीछाया हट गया .अब बच्चों की जिम्मेवारी 80 साल की बूढी दादी के सहारे है, जो ठीक से चल फिर भी नही सकती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साल पहले मारपीट में मंजूर आलम की मौत हो गयी थी और अब बकरीद के त्योहार से कुछ समय पहले ही इन बच्चों के सर से मां का भी छाया छीन गया .
हर्षोल्लास के मौके पर इन बच्चों की मासूमियत के आगे त्योहार का उमंग फीका पड़ गया है .गरीबी तो पहले से ही दामन थामी हुए थी, आगे का दिन कैसे कटेगा? यह उपर वाले के सहारे है़ बकरीद के पर्व के दिन गांव में मातमी छायी हुई है .मां के बिछड़ने के गम मे बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. बच्चों के साथ गम में पूरा गांव डूबा हुआ है ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement