13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे सीएम नीतीश

बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले में दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही जिले के बाढ़ ग्रसित इलाकों का हवाई सर्वे भी करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. बाढ़ राहत व बचाव के कार्य […]

बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले में दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही जिले के बाढ़ ग्रसित इलाकों का हवाई सर्वे भी करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. बाढ़ राहत व बचाव के कार्य में तेजी ला दी गयी है.

हालांकि मुख्यमंत्री कितने बजे आएंगे, कहां-कहां जाएंगे यह कार्यक्रम अभी जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं हो पाया है. डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिली है. बुधवार को वे बेतिया आएंगे. हालांकि कितने बजे आएंगे वह सूचना अभी तक नहीं मिल पायी है. बता दें कि पश्चिम चंपारण जिला पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है. यहांके 11 प्रखंड की करीब 12 लाख आबादी बाढ़ का दंश झेल रही है. बाढ़ से 15 मौतें हो चुकी हैं. करीब आधा दर्जनलोग लापता हैं. बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. प्रशासन का इंतजाम नाकाफी साबित हो रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर से चनपटिया समेत अन्य इलाकों में राहत शिविर केंद्र खोले गए हैं. बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा पैकेट भी दिया जा रहा है. डीएम डॉक्टर निलेश देवरी ने लोगों से भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की अपील की है. एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें