मैनाटांड़. सीमा पर तैनात भेड़ीहारवा बीओपी के एएएसबी जवानों ने सीमा से बाइक पर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचने में सफलता पायी है़
44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेट अजय कुमार रंजक ने बताया की रविवार को पिलर संख्या 411 के समीप नेपाल की तरफ से एक संदीग्ध बाइक को रोक तलाशी ली़ तलाशी के दौरान 31 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद हुआ.वहीं मौके से एक कारोबारी पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र के मरजादवा गांव निवासी परशुराम पासवान को गिरफ्तार किया गया है़
