20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीटीआर में 70 नक्सलियों के होने की आशंका

जून माह में जारी रिपोर्ट में नक्सली गतिविधियों का जिक्र बेतिया : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगलों में नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. वहीं नक्सलियों के वीटीआर के जंगलों में मौजूदगी को लेकर वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी भी अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित होने लगे हैं. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात […]

जून माह में जारी रिपोर्ट में नक्सली गतिविधियों का जिक्र

बेतिया : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगलों में नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. वहीं नक्सलियों के वीटीआर के जंगलों में मौजूदगी को लेकर वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी भी अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित होने लगे हैं. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने अपनी रिपोर्ट में संबंधित विभागों को एलर्ट कर दिया है.
माना जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गोवर्धना के जंगलों में नक्सली अपने पांव पसारने में लगे हैं. एसएसबी की हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. बताते है कि जून माह के प्रथम सप्ताह में ही जिले के वीटीआर में करीब 70 हथियारबंद संदिग्ध लोगों का जमावड़ा हुआ था, जिनमें 20 महिलाएं भी शामिल थीं. ये लोग मई के तीसरे सप्ताह में दोन क्षेत्र के परेवा दह में आये थे और पांच दिनों तक रुके थे.
जरलहिया निवासी संगमा के कहने पर गांववालों ने इनको खाना भी खिलाया था. बताते हैं कि औसतन एक घर में दो-तीन व्यक्तियों को खाना खिलाया गया. ये संदिग्ध व्यक्ति दोन क्षेत्र के जंगलो में 15 दिनों तक कभी गर्दी, तो कभी हस्तिनापुर कभी लक्ष्मीपुर गांव में भी ठहरे थे. रघिया वन क्षेत्र केचंपापुर में भी इनका ठहराव दो दिनों के लिए हुआ था.
रिपोर्ट है कि रघीया वन क्षेत्र के 39 नंबर कंपार्टमेंट में तैनात वन रक्षक को मुखबिरी के आरोप में पीटा भी था. इसके बाद इन सभी संदिग्ध लोगों ने रघीया वन क्षेत्र के 44 नंबर कंपार्टमेंट के जंगल में बैठक भी की तथा वहां से नौतनवा जंगल होते हुए बगही सखुआनी दरदरवा का भी भ्रमण किया था. एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर जंगल में छापेमारी कर नक्सलियों को आपूर्ति के लिए छिपा कर रखी गयी सामग्री बरामद की, जहां रमपुरवा एसएसबी के छापेमारी मे एक झाड़ी के अंदर छिपा कर रखा गया 35 बंडल चिंदी जो बंदूक साफ करने में प्रयोग होता है. दो जोड़ी लौंग बूट, 782 बेल्ट बकल तथा 248 सिलिंग बेल्ट, जो बंदूक को कंधे से टांगने में प्रयोग होता है उसे जब्त किया गया .
माना जा रहा है कि यह सामग्री नक्सलियों के लिए लायी गयी थी. सूत्रों की मानें, तो पांच लाख का इनामी नक्सली नेता रामबाबू राम उर्फ राजन जी ने भी वीटीआर के जंगल में शरण ले रखी है. यह नक्सली अत्याधुनिक हथियारों से लैस है. इसके टीम में आधा दर्जन से वीटीआर में 70…
अधिक लोग मौजूद है, जिसमें महिला दस्ता भी शामिल है. बहरहाल, नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी एवं वनकर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel