Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने नकली नोट के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना पर दबिश देते हुए पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 38 हजार रुपए 500 के जाली नोट बरामद किए गए हैं.
गुप्त सूचना पर बनी SIT टीम
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से नकली नोट की खेप जिले में लाई जा रही है. इस पर रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने सिंघिया सागर इलाके में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही संदिग्ध भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे दबोच लिया गया.
तस्कर की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के मंजर मियां के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके पास से 500 रुपये के 76 जाली नोट मिले. बरामद नकली नोटों की कुल कीमत लगभग 38 हजार रुपए आंकी गई है.
नेपाल से जुड़ा नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में तस्कर ने कई अहम राज खोले और स्वीकार किया कि उसका नेटवर्क नेपाल से जुड़ा हुआ है. यह गिरोह सीमा पार से नकली नोट मंगाकर बिहार में खपाने की योजना बना रहा था.
पहले भी रहा आपराधिक इतिहास
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़ा गया तस्कर पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. फिलहाल उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से नकली नोट के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है.
Also Read: बिहार में इन जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

